सासाराम नगर.
अपनी मांगों को लेकर बस ऑपरेटर संघ के सदस्य शनिवार से समाहरणालय के समक्ष अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर चले गये. ऑपरेटरों की मांग है कि जबतक रिंग रोड तैयार नहीं हो जाता. तबतक करगहर, दिनारा, डेहरी, पटना सहित अन्य रूटों की बसों का परिचालन पुरानी बस स्टैंड से करने की अनुमति दी जाये. ताकि बस मालिकों का आर्थिक बोझ कम हो सके. साथ ही अलग-अलग चौक चौराहों पर खड़ी बसों का चालान नहीं काटा जाये. बसों के इस हड़ताल से शहर के बाजार पर भी असर पड़ा है. दूर दराज से शहर पहुंचनेवाले लोगों की संख्या काफी कम हो गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है