सासाराम सदर. जिला में वर्तमान समय में दोनों समुदाय के कई बड़े त्योहार नजदीक है. ऐसे में इन पर्वों को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी उदिता सिंह ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित डीआरडीए सभागार में अनुमंडलाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी व प्रखंड स्तर के सभी वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचलाधिकारी,थानाध्यक्ष व पंचायत राज पदाधिकारी के अलावे सभी प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों होली, ईद व रामनवमी त्योहार के दौरान क्षेत्र में सक्रिय रहना होगा. इसके साथ इन कमेटियों द्वारा पंचायत स्तर पर रोस्टर तैयार कर बैठक करना होगा. डीएम ने कहा कि अनुमंडलाधिकारी,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी व प्रखंड स्तर के अधिकारियों को हर समय वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा करना होगा. जिलाधिकारी ने सभी प्रखंडों प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचलाधिकारी व थानाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि प्रखंड स्तर पर सद्भावना कमेटी की गठन कर सभी प्रखंडों में सामाजिक कार्यकर्ता,जनप्रतिनिधि व पूजा समितियों के अलावा दोनों समुदाय के लोगों के साथ बैठक कर क्षेत्र के विवादित स्थलों को चिन्हित करें. होलिका दहन के आस-पास स्थित मंदिर-मस्जिद विवादित जगह को भी चिन्हित कर उसकी जानकारी जिला कार्यालय को उपलब्ध कराएं. प्रखंड स्तर पर गठित कमेटी की बैठक में पंचायत के राजस्व कर्मचारी, पंचायत सचिव व अन्य कर्मियों की उपस्थिति अनिवार्य हैं. इसमें क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति व जनप्रतिनिधियों को भी शामिल करना होगा. डीएम ने सभी बैठकों का लगातार अनुश्रवण हेतु प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों को दिया. इसके अलावा त्योहारों में अनुज्ञप्तिधारी कमेटी को ही जुलूस निकालने की अनुमति होगी. .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है