फोटो-23- जलभरी यात्रा में शामिल श्रद्धालु प्रतिनिधि, करगहर संत लक्ष्मीप्रपन्न जीयर स्वामी महाराज के सानिध्य में प्रखंड के भावाडिह गांव में आयोजित लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का शुभारंभ मंगलवार को कलश यात्रा के साथ हुआ. महायज्ञ के प्रथम दिन श्रद्धालुओं द्वारा कलशयात्रा सह भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. यज्ञ मंडप से निकली शोभायात्रा में आगे-आगे बैंड-बाजा, घोड़े तथा रथ पर सवार देवी-देवताओं की विभिन्न झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं. कलश यात्रा भावाडिह गांव से प्रारंभ होकर कुदरा नदी के तट पर पहुंची, जहां मंत्रोच्चार के बीच बक्सर से लाये गये गंगा जल को श्रद्धालुओं ने अपने-अपने कलश में जल हरण किया. इसके बाद श्रद्धालु पुन: यज्ञ स्थल पर लौटे और कलश की विधिवत स्थापना करायी. यज्ञ आयोजन समिति के अध्यक्ष गोपाल पाठक ने बताया कि श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ छह दिनों तक चलेगा. प्रतिदिन प्रात:काल आरती होगी, जबकि संध्या पांच बजे से संत लक्ष्मीप्रपन्न जीयर स्वामी महाराज अपने प्रवचनों के माध्यम से समाज का आध्यात्मिक मार्गदर्शन करेंगे. उन्होंने बताया कि 12 तारीख को पूर्णाहुति एवं भंडारे का आयोजन किया जायेगा. उन्होंने यह भी बताया कि गुरुवार को परम पूज्य जीयर स्वामी महाराज का यज्ञ स्थल पर आगमन होगा. महायज्ञ को लेकर गांव व आसपास के इलाके में उत्साह का वातावरण है. जलभरीयात्रा में चंद्रशेखर पाठक, लालबहादुर पाठक, गोपाल पाठक, रामदुलार पाठक, अजय पाठक, फुटु पाठक, अनुप पाठक, सत्यम पांडेय, आशीष पांडेय सहित सैकड़ों श्रद्धालु शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

