17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अनुदानित बीज वितरण में गड़बड़ी का आरोप, बीएओ अनभिज्ञ

SASARAM NEWS.उन्नत कृषि कार्य को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से किसानों के बीच अनुदानित दर पर बीजों का वितरण किया जाता है. इसी के तहत रबी मौसम में भी बीज वितरण किया गया, लेकिन वितरण प्रक्रिया समाप्त होने के बाद भी बीएओ को इसकी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है.

चुनिंदा किसानों के बीच ही बीज वितरण करने का आरोप प्रतिनिधि, कोचस. उन्नत कृषि कार्य को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से किसानों के बीच अनुदानित दर पर बीजों का वितरण किया जाता है. इसी के तहत रबी मौसम में भी बीज वितरण किया गया, लेकिन वितरण प्रक्रिया समाप्त होने के बाद भी बीएओ को इसकी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है. उन्हें यह भी पता नहीं है कि क्षेत्र के कितने किसान अनुदानित बीज से लाभान्वित हुए हैं. जानकारी के अनुसार, रबी मौसम में कृषि विभाग की ओर से किसानों को गेहूं, चना, मसूर, सरसों सहित अन्य दलहन फसलों के बीज अनुदानित दर पर उपलब्ध कराये गये थे. लेकिन बीएओ को न तो बीजों की कुल उपलब्धता की जानकारी है और न ही लाभान्वित किसानों की संख्या का कोई रिकॉर्ड. इधर, प्रखंड की विभिन्न पंचायतों के किसानों ने बीज वितरण में व्यापक पैमाने पर धांधली का आरोप लगाया है. इससे किसानों में कृषि विभाग के प्रति नाराजगी देखी जा रही है. मनोज कुमार, देवेंद्र मिश्र, संतोष पासवान, दिनेश कुशवाहा, रविंद्र सिंह, पवन साह, बबलू दूबे, सतीश कुमार, रामचंद्र यादव सहित अन्य किसानों ने बताया कि बीज वितरण के दौरान पंजीकृत किसानों को दरकिनार कर बिचौलियों के माध्यम से बीजों का वितरण किया गया. किसानों का कहना है कि शुरुआती दिनों में पंजीकृत किसानों से संबंधित पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराकर ओटीपी जेनरेट कराया गया, लेकिन बाद में कृषि विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण संबंधित किसानों को बीज नहीं मिला. जब अधिकारियों या कर्मचारियों से जानकारी ली गयी तो बीज खत्म होने की बात कही गयी.किसानों ने आरोप लगाया कि पंचायत स्तरीय किसान सलाहकारों की मिलीभगत से बीज वितरण में गड़बड़ी की गयी है. इससे आक्रोशित किसानों ने रोहतास डीएम से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की है. इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी विश्वकर्मा कुमार ने अनभिज्ञता जाहिर की. वहीं बीडीओ चंद्रभूषण गुप्ता ने बताया कि प्रखंड कृषि कार्यालय से बीज वितरण की सूची उपलब्ध कराने को कहा गया है. सूची मिलने के बाद उसे सार्वजनिक किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel