24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के आठवें दिन एबी पैंथर्स एक व एबी पाइरेट्स तीन रन से जीते

sasaram news. स्वर्गीय रामजी सिंह मेमोरियल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे सत्र के आठवें दिन का मैच रोमांचक रहा

स्वर्गीय रामजी सिंह मेमोरियल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे सत्र के आठवें दिन खेले गए कुल छह मुकाबले

सासाराम ऑफिस.

स्वर्गीय रामजी सिंह मेमोरियल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे सत्र के आठवें दिन का मैच रोमांचक रहा. एबी क्रिकेट अकादमी ग्राउंड पर खेले गए कुल छह मैच में 12 टीमों के खिलाड़ियों ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन किया. पहला मैच एबी पैंथर्स ने एबी सनराइजर्स को 1 रन से हरा कर जीत लिया. एबी सनराइजर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. एबी पैंथर्स की ओर से सुशांत ने 26 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 40 रन बनाये. इसके बाद वीर ने भी 13 रन का योगदान दिया और टीम ने 5 विकेट पर 104 रन बनाये. एबी सनराइजर्स की गेंदबाजी में तृप्तांश ने 3 विकेट लिए. जवाब में, एबी सनराइजर्स की बल्लेबाजी 103 रन पर सिमट गयी. सात्विक ने 3 विकेट लेकर टीम को जीत दिलायी. सुशांत को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

वहीं दूसरे मैच में एबी अवेंजर्स ने एबी पल्टंस को 2 रन से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए एबी अवेंजर्स ने 80 रन बनाये. इस दौरान अनिल ने 20 और रोहित ने 13 रन बनाये. एबी पल्टन्स की गेंदबाजी में अनिकेत और शुभम ने 3-3 विकेट लिये. जब एबी पल्टंस बल्लेबाजी करने उतरी तो विशाल और शौर्य की सलामी जोड़ी ने टीम को अच्छे शुरुआत दी, लेकिन टीम 78 रन ही बना पाई और केवल 2 रन से हार गई. एबी अवेंजर्स की ओर से आदर्श ने 2 विकेट लिए और मैन ऑफ द मैच युवराज कामती रहे.

एबी हरक्यूलिस ने एबी डेयरडेविल्स को 27 रन से हराया

तीसरे मैच में एबी हरक्यूलिस और एबी डेयरडेविल्स के बीच मुकाबला हुआ. पहले बल्लेबाजी करते हुए एबी हरक्यूलिस ने 119 रन बनाये. नसीबुल ने 36 रन बनाये और रज़ा ने भी योगदान दिया. जवाब में एबी डेयरडेविल्स की शुरुआत कमजोर रही और वे केवल 92 रन ही बना पाई. एबी हरक्यूलिस की गेंदबाजी में नसीबुल ने 2 विकेट लिए. जिन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया.

एबी विक्टोरियंस ने एबी मार्कोस को 7 विकेट से हराया

चौथे मैच में एबी विक्टोरियंस ने एबी मार्कोस को 7 विकेट से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए एबी मार्कोस ने 118 रन बनाये. कृष्णा ने 43 रन बनाये. एबी विक्टोरियंस की गेंदबाजी में रविशंकर ने 4 विकेट लेकर टीम को बढ़त दिलाई. एबी विक्टोरियंस ने मात्र 3 विकेट खोकर 119 रन का लक्ष्य हासिल किया. रविशंकर को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

एबी पाइरेट्स ने एबी रॉयल्स को 3 रन से हराया

पांचवें मुकाबले में एबी पाइरेट्स ने एबी रॉयल्स को 3 रन से हराया. एबी पाइरेट्स ने 123 रन बनाये. करण और रूपेश ने महत्वपूर्ण पारियां खेली. एबी रॉयल्स की बल्लेबाजी में सचिन ने 34 रन बनाये. लेकिन, पूरी टीम 120 रन तक ही पहुंच सकी. एबी पाइरेट्स के गेंदबाज प्रभात ने 4 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता.

एबी पायलट्स ने एबी टाइटंस को 8 विकेट से हराया

छठे और आखिरी मैच में एबी पायलट्स ने एबी टाइटंस को 8 विकेट से हराया. एबी टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 92 रन बनाये. ऋषिराज ने 4 विकेट लेकर एबी पायलट्स को शानदार शुरुआत दिलाई. इसके बाद, कमल और नीतीश की सलामी जोड़ी ने मैच को जल्दी खत्म किया और 9.1 ओवर में लक्ष्य हासिल किया. ऋषिराज को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

दिन-प्रतिदिन रोमांचक होता जा रहा है मैच

सभी मैचों में अंपायरिंग की भूमिका में पुनीत चौबे, नीरज पांडे और विकास तिवारी थे. स्कोरर की भूमिका में चंदन कुमार और अंकित कुमार ने जिम्मेदारी निभाई. उद्घोषक की भूमिका में अभिनव कुमार ने दर्शकों का उत्साह बढ़ाया. इन सभी मुकाबलों ने टूर्नामेंट की रोमांचकता और प्रतिस्पर्धा को और भी बढ़ा दिया. अब टूर्नामेंट अगले दौर में और भी दिलचस्प होने की उम्मीद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel