रामजी सिंह मेमोरियल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में एबी डेक्कन, सिक्सर्स और पायलट्स अपने-अपने मुकाबले जीते
सासाराम नगररामजी सिंह मेमोरियल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में एबी लायंस ने 173 रनों का स्कोर खड़ाकर कैपिटल्स को पराजित किया. साथ ही लायंस का यह स्कोर टूर्नामेंट का सबसे बड़ा स्कोर बन गया है. वहीं अन्य मैचों में एबी डेक्कंस, सिक्सर्स और पायलट्स अपने-अपने मुकाबले जीतकर अगले दौर में प्रवेश किये. गुरुवार की रात में खेले गये पहले मैच में एबी डेक्कन ने एबी वंडर्स को 15 रनों से हराया. पहले बैटिंग करते हुए डेक्कन की टीम ने चार विकेट के नुकसान पर 115 रन बनाये. जवाब में एबी वंडर्स की पूरी टीम आठ विकेट पर 99 रन ही बना सकी. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार रौशन को दिया गया. दूसरे मुकाबले में एबी सिक्सर्स ने एबी पल्टन को एक विकेट से पराजित किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी एबी पल्टन से बल्लेबाज आशीष ने 65 रन बनाये, जिसकी मदद से टीम ने 16.1 ओवर में 132 रन बनाये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिक्सर्स की टीम सत्यम के 39 रनों की बदौलत 19.4 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सत्यम को दिया गया. तीसरे मैच में एबी पायलट्स ने एबी राइडर्स को आठ रनों से हराया. पहले खेलते हुए एबी पायलट्स की टीम ने आठ विकेट पर 139 रन बनाये. जवाब में राइडर्स की टीम आठ विकेट के नुकसान पर 131 रन ही बना सकी और आठ रनों से मैच हार गयी. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कृष्णा को दिया गया.चौथे मैच में एबी लायंस ने टूर्नामेंट का सबसे बड़ा स्कोर बनाकर एबी कैपिटल्स को पराजित किया. पहले खेलते हुए एबी लायंस से दया ने 40 और सोनू ने 25 रन बनाये, जिसकी बदौलत टीम ने सात विकेट के नुकसान पर 173 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी एबी कैपिटल्स की पूरी टीम 19.4 ओवर में 131 रन बनाकर पवेलियन लौट गयी. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार रूपेश को दिया गया. सभी मैचों में अंपायर की भूमिका में प्रिंस कुमार, नीरज पांडे, पुनीत चौबे और शुभम तिवारी रहे. स्कोरर की भूमिका में अभिनव और माधव और उद्घोषक की भूमिका में रानी तिवारी और धनवी चौबे रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

