एक ही परिवार के करीब दर्जनभर से लोग घायल
अमिला भवानी से दर्शन कर लौट रहा था परिवार
अकबरपुर.
उत्तरप्रदेश के सोनभद्र जिले में स्थित अमिला भवानी धाम से दर्शन कर रोहतास के माधा से गये एक ही परिवार के कई लोग हादसे का शिकार हो गये. जिससे एक युवक की मौत हो गई और करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए .घटना कोन थाना क्षेत्र के चकरिया के समीप अनियंत्रित ऑटो के खाई में पलटने से हुयी. मृतक की पहचान रोहतास थाना क्षेत्र माधा निवासी प्रमोद रजवार 42 वर्ष के रूप में की गयी. घायलों में मृतक की मां सहती कुंवर, रघुनाथ रजवार ,बुधनी देवी, धनंजय उरांव, बुद्धू रजवार,लालती देवी, सविता देवी, ऋतु कुमारी शामिल हैं. रोहतास प्रभारी थानाध्यक्ष नूतन कुमारी ने बताया कि परिजनों और स्थानीय प्रशासन से संपर्क किया गया है, शाम तक शव को पैतृक गांव पहुंचने की संभावना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

