बिजली के शाॅर्ट सर्किट से लगी आग ग्रामीणों ने सड़क जाम कर बिजली विभाग के खिलाफ किया प्रदर्शन फोटो -7- कपसिया गांव के बधार में राजपुर-डेहरी रोड को जाम करते आक्रोशित किसान. प्रतिनिधि, राजपुर कपसिया गांव के बधार में शनिवार की दोपहर बिजली के शाॅर्ट सर्किट होने की वजह से आग लग गयी. इससे गांव के किसानों की लगभग 60 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने राजपुर-डेहरी पथ को गांव के समीप जाम कर बिजली विभाग के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. घटना की सूचना मिलने पर दल-बल के साथ पुलिस मौके पर पहुंची. सड़क जाम करने के दौरान मौके पर मौजूद किसानों ने बताया कि सड़क के पश्चिमी बधार में विद्युत विभाग का 11 का तार गुजरा हुआ है, जो काफी दिनों से कई जगहों पर जर्जर है. तार को दुरुस्त करने के लिए बिजली विभाग से किसानों ने कई बार गुहार लगायी था, लेकिन विभाग ने किसानों की गुहार को अनदेखा कर रखा है. जर्जर तार से दोपहर में शॉर्ट सर्किट हो खेत में चिंगारी गिर गयी. इससे आग लगी गयी और देखते ही देखते आग समूचे बधार में फैल गयी. इस दौरान गांव के किसान अनिल सिंह, उमेश सिंह, विजय सिंह, हरि सिंह, अरुण सिंह, परशुराम सिंह, वीरेंद्र सिंह, संजय सिंह, सचिता सिंह, रंजय सिंह समेत कई अन्य किसानों की गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी है. मामले में अकोढ़ीगोला सीओ निधि ज्योत्सना ने बताया कि रिपोर्ट के लिए कर्मचारी को घटनास्थल पर भेज किसानों की फसल के हुए नुकसान की जांच करायी जा रही है. सरकार को मुआवजे के लिए रिपोर्ट भेजी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है