7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

saran news. बेंगलुरु में करेंट की चपेट में आने से नगरा के युवक की मौत

छह माह से बेंगलुरु में रहकर वेल्डिंग का करता था काम, 22 वर्षीय हर्षित कुमार मांझी उर्फ राजा के रूप में पहचान

नगरा. नगरा थाना क्षेत्र के बन्नी गांव निवासी वार्ड संख्या 10 के वार्ड सदस्य गुड्डू मांझी के 22 वर्षीय पुत्र हर्षित कुमार मांझी उर्फ राजा की बेंगलुरु में करंट लगने से मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार हर्षित कुमार मांझी दो भाइयों में सबसे बड़ा था. वह रोजी-रोटी की तलाश में पिछले करीब छह माह से बेंगलुरु में ठेकेदार के माध्यम से वेल्डिंग का काम कर रहा था. बताया जाता है कि वह दो माह पहले ही वहां काम पर गया था. बीच में चार दिन के लिए घर छुट्टी पर आया था, लेकिन ठेकेदार के बुलावे पर पुनः बेंगलुरु चला गया था.

निर्माणाधीन अस्पताल में हुआ हादसा

यह हादसा बेंगलुरु में निर्माणाधीन एक अस्पताल परिसर में हुआ, जहां लिफ्ट लगाने का कार्य चल रहा था. इसी दौरान काम करते समय वह अचानक करेंट की चपेट में आ गया, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया. आनन-फानन में उसे कृष्णा राजपुरम स्थित अल्ट्रा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

युवक की मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया. मृतक के पिता गुड्डू मांझी, मां गायत्री देवी, भाई राजू कुमार, बहन प्रतिमा कुमारी सहित अन्य परिजन गहरे सदमे में हैं. परिवार का कहना है कि हर्षित ही घर की उम्मीदों का सहारा था, जिसकी असमय मौत से परिवार पूरी तरह टूट गया है. परिजनों ने ठेकेदार एवं प्रशासन से मामले की जांच कर मुआवजा देने की मांग की है. वहीं घटना पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने गहरा शोक व्यक्त किया है. मुखिया प्रतिनिधि संजय कुमार मिश्रा, सरपंच तमन्ना आलम, वार्ड सदस्य चितरंजन कुमार सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने मृतक के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया तथा ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की. समाचार प्रेषण तक मृतक का शव गांव नहीं पहुंच सका था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel