छपरा. भगवान बाजार थाना क्षेत्र के छोटा बरहमपुर मुहल्ले में एक विवाहिता ने अपने पति के अवैध संबंध से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृत विवाहिता भगवान थाना क्षेत्र के छोटा ब्रह्मपुर मुहल्ला निवासी उपेंद्र राय की 24 वर्षीया पत्नी रिंकी देवी बतायी गयी है, जो नयागांव थाना क्षेत्र के सिताबगंज निवासी कृष्णानंद राय की पुत्री थी. सूचना के बाद भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया, जहां पुलिस की देखरेख में शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. वहीं, विवाहिता के माता-पिता के बयान पर पुलिस ने फिलहाल उसके दो भैंसुर मुलायम राय एवं पिंटू राय को हिरासत में ले लिया है, जबकि उसका पति वह घर के अन्य सदस्य फरार हो चुके हैं. इस संबंध में मृतका की मां एवं परिवार वालों ने उसके पति के अवैध संबंध और दहेज में बाइक की मांग को लेकर हत्या किये जाने की बात बतायी है. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी. वहीं, भगवान बाजार थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह के द्वारा उसके दो भैसंर को हिरासत में ले लिया गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

