17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Saran News : छपरा : जलजमाव बनी स्थायी समस्या, नहीं हो पा रहा समाधान

Saran News : शहर के भगवान बाजार से ऐतिहासिक धर्मनाथ मंदिर जाने वाली मुख्य सड़क बीते दो दशकों से बदहाल है. यहां मुख्य मार्ग से सटे धर्मनाथ धनी द्वार भी बनाया गया है. इस प्रवेश द्वार से लेकर भगवान बाजार थाने तक कई जगहों पर भारी मात्रा में जलजमाव की स्थिति सालों भर बनी रहती है.

Saran News : छपरा. शहर के भगवान बाजार से ऐतिहासिक धर्मनाथ मंदिर जाने वाली मुख्य सड़क बीते दो दशकों से बदहाल है. यहां मुख्य मार्ग से सटे धर्मनाथ धनी द्वार भी बनाया गया है. इस प्रवेश द्वार से लेकर भगवान बाजार थाने तक कई जगहों पर भारी मात्रा में जलजमाव की स्थिति सालों भर बनी रहती है. खासकर बरसात के समय में इस रूट में आवागमन प्रभावित होता है. इस समय भी धर्मनाथ धनी द्वार से लेकर भगवान बाजार थाना के बीच कई जगहों पर बरसात का पानी इकट्ठा है. वहीं जब बरसात अधिक होती है. तब आवागमन पूरी तरह ठप हो जाता है. ऐसे में श्रद्धालुओं को आने-जाने में तो परेशानी होती ही है. वहीं इस रूट में रहने वाले लोगों को भी हर दिन कई मुश्किलों से गुजरना पड़ रहा है. इसी रूट में भगवान बाजार थाना भी मौजूद है.

वहीं 30 से भी अधिक शहर के प्रमुख चिकित्सकों के आवास व क्लिनिक भी इसी रूट में मौजूद हैं. इतना ही नहीं इसी रूट से होकर शहर के काशी बाजार, कटरा, गुदरी राय चौक, दौलतगंज, शिव बाजार आदि इलाकों में भी जाने का रास्ता है. कई प्रमुख कोचिंग संस्थान भी इस रूट में चलते हैं. दो साल पहले चार-पांच होटल भी इसी रूट में खोले गये हैं. उसके बाद भी यहां निकासी को लेकर कोई इंतजाम नहीं किया जा रहा है. मुहल्ले के लोगों को कहना है कि यह सड़क दो वार्डों के बीच में है. दोनों वार्ड के प्रतिनिधियों को मिलकर नाला व सड़क का निर्माण कराना है. लेकिन, आपसी समन्वय नहीं बन पाने के कारण सालों से निर्माण कार्य पेंडिंग पड़ा हुआ है. कुछ साल पूर्व स्थानीय लोगों द्वारा एक व्यापक आंदोलन भी किया गया था.

Saran News : रोज होती हैं दुर्घटनाएं, मरीजों को होती है परेशानी

स्थानीय लोगों ने बताया कि इस रोड में लगभग एक दर्जन नर्सिंग होम और अस्पताल है, जहां प्रसव पीड़ित महिलाएं और बीमार व्यक्ति इलाज कराने आते हैं, जिन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. वार्ड 12 और 13 के लोग इस समस्या से त्रस्त हैं. इधर, नगर आयुक्त सुमित कुमार ने बताया कि भगवान थाना रोड में जल्द ही नाले व सड़क का निर्माण कराया जायेगा. इसके लिए बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव आया है.

Also Read : Saran News : बिहार की सभी सीटों पर जनसुराज पार्टी लड़ेगी चुनाव : एमएलसी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें