19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chhapra News : कचरा डंपिंग के खिलाफ ग्रामीणों का विरोध, आंदोलन करने की दी चेतावनी

Chhapra News : अमनौर प्रखंड के अरना कोठी मैदान का ऐतिहासिक महत्व रहा है, लेकिन अब इस क्षेत्र में औद्योगिक विकास और कचरा डंपिंग के बीच विवाद ने तूल पकड़ लिया है.

भेल्दी. अमनौर प्रखंड के अरना कोठी मैदान का ऐतिहासिक महत्व रहा है, लेकिन अब इस क्षेत्र में औद्योगिक विकास और कचरा डंपिंग के बीच विवाद ने तूल पकड़ लिया है. अरना कोठी क्षेत्र, जो कभी विश्वप्रसिद्ध चीनी मिल के लिए गन्ने की आपूर्ति का केंद्र था, अब विकास की उम्मीदों से घिरा हुआ है. जिलाधिकारी अमन समीर की पहल पर हाल ही में इस क्षेत्र के 70 एकड़ से अधिक भूमि को बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण (बियाडा) को सौंपने का निर्णय लिया गया था, जिससे स्थानीय लोगों को औद्योगिक विकास की उम्मीद बंधी थी. हालांकि, इसी क्षेत्र के एक हिस्से में नगर निगम ने पांच एकड़ भूमि पर बाउंड्री बनाकर कचरा डंपिंग शुरू कर दी. यह स्थान रिहायशी इलाका है और इसके पास माही नदी बहती है, वहीं इसके चारों ओर हजारों की आबादी वाले गांव बसे हुए हैं. कचरा डंपिंग को लेकर स्थानीय समाजसेवी संगठनों ने विरोध किया और ग्रामीणों की मांग पर राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) में याचिका दायर की, जिसके बाद कचरा गिराने पर रोक लगा दी गयी, लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि नगर निगम प्रतिबंध के बावजूद चोरी-छिपे रात्रि में कचरा गिरा रहा है, जिससे आसपास की बड़ी आबादी दुर्गंध और गंदगी से परेशान है. ग्रामीणों का कहना है कि इस क्षेत्र में नियमित फॉगिंग और कीटनाशक छिड़काव नहीं हो रहा है, जिससे मक्खियों और बीमारियों का प्रकोप बढ़ रहा है. इस कारण इलाके में स्वास्थ्य संकट गहरा रहा है.

ग्रामीणों की बैठक और कोर्ट जाने की चेतावनी

बीते सप्ताह इस मुद्दे पर कई सामाजिक संगठनों और स्थानीय ग्रामीणों की बैठक हुई, जिसमें यह निर्णय लिया गया कि अगर निगम द्वारा अवैध कचरा डंपिंग नहीं रोकी गयी, तो वे कोर्ट में अवमानना याचिका दायर करेंगे. ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन की अनदेखी से इलाके में स्वास्थ्य संकट और गंदगी फैल रही है, और अगर यह समस्या जल्द हल नहीं होती, तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे. स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर अवैध कचरा डंपिंग पर जल्द ही रोक नहीं लगायी गयी, तो वे बड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगे और कानूनी कार्रवाई भी करेंगे. उनका कहना है कि प्रशासन को इस समस्या का समाधान तत्काल निकालना होगा, अन्यथा वे मजबूर होकर सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे.

कचरा डंपिंग की जांच की जायेगी

यह जमीन औद्योगिक क्षेत्र में शामिल है और पास में ही पावर प्लांट निर्माणाधीन है. कचरा डंपिंग की जांच की जायेगी और नगर निगम के अधिकारियों से बातचीत कर नियमानुसार कार्रवाई की जायेगीडॉ प्रेरणा सिंह

एसडीएम, मढ़ौरा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel