सोनपुर. विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले में लगी कृषि प्रदर्शनी के माध्यम से किसानों को उन्नत खेती करने की जानकारी दी जा रही हैं. कृषि विभाग के प्रदर्शनी में छत पर खेती करने की जानकारी भी दी जा रही है. यही नहीं सरकारी अनुदान की जानकारी भी उपलब्ध करायी जा रही है. ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों द्वारा उत्पादित उन्नत किस्म की फसल, फल, फूल की प्रदर्शनी लगायी गयी है. ताकि अन्य क्षेत्रों के किसान इनका अनुकरण कर सके. कृषि वैज्ञानिकों द्वारा यहां उन्नत खेती की जानकारी दी जा रही है. वहीं उन्नत खेती के लिए दर्जनों बीज कंपनी द्वारा भी धान, मक्का सहित अन्य फसलों की उन्नत खेती की जानकारी दी जा रही है. मेले में लोगों को किस फसल की खेती कब करें इसकी भी जानकारी मिल रही है. वहीं इसी कृषि प्रदर्शनी में माप तौल विभाग की और से लगायी गयी प्रदर्शनी में मापतौल के बारे में जानकारी दी जा रही है. लेकिन अभी मेला समाप्ति का चार दिन बचा हुआ है. इसके पहले ही कृषि विभाग के कई स्टॉल खाली हो गए हैं जिसके कारण मेला आने वाले लोग जानकारी से वंचित हो जा रहे हैं. मानो इस वर्ष कृषि विभाग प्रदर्शनी के नाम पर खाना पूर्ति की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

