19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सारण पुलिस ने नवंबर में विशेष अभियान में 1156 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

जिले में अपराध नियंत्रण, शराबबंदी को सख्ती से लागू करने और असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर नवंबर माह में बड़े स्तर पर विशेष अभियान चलाया गया.

छपरा. जिले में अपराध नियंत्रण, शराबबंदी को सख्ती से लागू करने और असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर नवंबर माह में बड़े स्तर पर विशेष अभियान चलाया गया. इस दौरान सारण पुलिस ने कुल 1156 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. इनमें हत्या के 13, हत्या के प्रयास के 79, दहेज हत्या के नौ, लूट के तीन, आर्म्स एक्ट के 11, एनडीपीएस के दो, अपहरण के छह, पॉक्सो के पांच, बलात्कार के तीन, एससी-एसटी एक्ट के 13, पुलिस पर हमले के 12, दहेज निषेध अधिनियम के तीन, आइटी एक्ट के तीन, विशेष प्रतिवेदित मामलों के 67, चोरी के नौ, खनन के छह, मद्य निषेध में 553, वारंटी 324 तथा अन्य 35 आरोपी शामिल हैं. वहीं इस अवधि में लंबित वारंटों के निष्पादन में भी पुलिस ने तेज़ी दिखाई और कुल 1105 वारंट तथा 28 कुर्की का निष्पादन किया. साथ ही पूरे माह चलाए गए इस अभियान में 8404.24 लीटर देसी-विदेशी शराब, 14 देसी कट्टा पिस्टल, एक देसी रायफल, सात कारतूस, 15 खोखा, मैग्जीन, 37 बाइक, स्कूटी, 12 चारपहिया वाहन, 29 बालू लदे वाहन, दो नाव, 26 मोबाइल, एक लैपटॉप, गैस सिलिंडर, बैनर, मशीनरी, पशुधन, पीला बालू, कपड़े, ताला तोड़ने के औजार, खेप सामान तथा कुल 23,96,847 रुपये नगद समेत भारी मात्रा में अन्य सामान बरामद किया गया. साथ ही 1 अपहृत और 14 अपहृताओं को भी सुरक्षित बरामद किया गया. जिले में शराबबंदी के तहत कार्रवाई के दौरान 119 देसी शराब भट्टियों को ध्वस्त कर 77,630 लीटर अर्धनिर्मित शराब नष्ट की गयी. बीएनएसएस की धारा 126 के तहत 84 लोगों पर तथा सीसीए के तहत चार लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई की गयी. इसके अलावा त्वरित विचारण के तहत दो अभियुक्तों को आजीवन कारावास, एक को 10 वर्ष और एक अन्य को विभिन्न सजा दी गयी. यहां बताते चले कि जिले में यातायात नियंत्रण अभियान के तहत 50,38,500 रुपये का जुर्माना भी वसूला गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel