23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

saran news : दियारा में हो रहे कटाव से ग्रामीणों में नाराजगी

saran news : पदाधिकारियों को सौंपा ज्ञापन

सोनपुर. प्रखंड के दियारा इलाके में हो रहे कटाव से बचाव के लिए जेपी रेल एवं सड़क पुल की पूर्ण सुरक्षा के लिए बनाया गया रिंग बांध के प्राक्कलन डिजाइन के अनुरूप विस्तारित रिंग बांध का निर्माण करने की मांग को लेकर प्रखंड कार्यालय पर दिन भर धरना-प्रदर्शन चलता रहा. एक बड़ी आबादी वाले क्षेत्र को कटाव से पूर्णतः सुरक्षित करने के लिए रिंग बांध का निर्माण कराने की मांग करते हुए प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन कार्यपालक दंडाधिकारी रामजी पासवान को दिया गया. बताते चलें कि यह धरना-प्रदर्शन अनुमंडल कार्यालय परिसर में आयोजित था और ज्ञापन अनुमंडल पदाधिकारी को देना था, लेकिन अनुमंडल कार्यालय के मुख्य द्वार पर जलजमाव के कारण प्रखंड कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया गया तथा अनुमंडल पदाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में धरना स्थल पहुंचकर कार्यपालक दंडाधिकारी ने ज्ञापन लिया. ज्ञापन में रिंग बांध गंगाजल से शुरू कर पहलेजा शाहपुर, नजरमीरा, सबलपुर पश्चिमी, सबलपुर उत्तरी, सबलपुर मध्यवर्ती, सबलपुर पूर्वी होते हुए काली घाट, हरिहरनाथ मंदिर तक निर्माण कराने की मांग की गयी है. धरना-प्रदर्शन को संबोधित करते हुए लोगों ने कहा कि रिंग बांध नहीं, तो वोट नहीं. सोनपुर अंचल के सबलपुर सहित सात पंचायतों की हजारों की संख्या में जनता पहुंचे. धरना-प्रदर्शन में आधी आबादी की संख्या सर्वाधिक दिखी. रिंग बांध बनाओ संघर्ष समिति, सोनपुर के बैनर तले आयोजित इस धरना-प्रदर्शन में एक ही मांग गूंज रही थी रिंग बांध बनाओ नहीं तो वोट नहीं देंगे. आगामी विधानसभा चुनाव में वोट का बहिष्कार करेंगे. प्रदर्शनकारियों ने रिंग बांध के लिए पटना से लेकर जरूरत पड़ी, तो दिल्ली के जंतर-मंतर तक धरना-प्रदर्शन करने का अटल निश्चय व्यक्त किया. रिंग बांध बनाओ संघर्ष समिति के कार्यकारी अध्यक्ष अमोद गोप ने कहा कि रिंग बांध निर्माण के लिए 84 करोड़ रुपये आवंटन का समाचार पत्रों ने भ्रम फैलाया, जिससे बचने की जरूरत है. इस तरह का कोई मैसेज विभागीय या अधिकृत तौर पर रिंग बांध बनाओ संघर्ष समिति को नहीं मिला है. चंदेश्वर ने कहा कि जेपी सेतु जाम कीजिए, तुरंत सुनवाई होगी. धरना-सभा की अध्यक्षता पूर्व मुखिया धर्मेंद्र राय कर रहे थे, जबकि संचालन कार्यकारी अध्यक्ष अमोद गोप ने किया. धरना को किसान नेता ब्रज किशोर शर्मा, जेपी सेनानी धर्मनाथ शर्मा, वामपंथी चिंतक जय प्रकाश, शत्रुघ्न शर्मा, पूर्व मुखिया दीपक शर्मा, गन्नी नाथ राय, महेश कुमार यादव, विजय साह सरपंच, पूर्व उपप्रमुख संजय सिंह, दिलीप शर्मा सरपंच, दया शंकर राय, मुस्तफा, पंकज राय, उत्तरी पंचायत के मुखिया त्रिभुवन राय, मध्यवर्ती पंचायत के मुखिया दिनेश राय, विनोद सिंह, ललन शर्मा, भाकपा नेता डॉ नागेंद्र राय, सांसद प्रतिनिधि राजीव कुमार मुनमुन, रवि राय पछियारी पंचायत के मुखिया विकास कुमार सिंह आदि ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel