परसा. थाना क्षेत्र में फरार चल रहे दो अलग-अलग मामलों के अभियुक्तों को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है. पहला मामला थाना कांड संख्या 263/23 से जुड़ा है, जिसमें पिछले दो वर्षों से फरार चल रहे नामजद अभियुक्त दिनेश राय को पुलिस ने परसौना गांव से गिरफ्तार किया. वह त्रिभुवन राय का पुत्र है. थानाध्यक्ष ओमप्रकाश के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी कर उसे उसके घर से पकड़ा. पुलिस ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि दिनेश राय की गिरफ्तारी से हत्या कांड से जुड़े अन्य आरोपितों पर भी दबाव बढ़ा है. अब अन्य फरार अभियुक्तों की तलाश में छापेमारी तेज कर दी गयी है. दूसरी कार्रवाई में परसा पुलिस ने फतेपुर गांव में छापेमारी कर कोर्ट वारंटी जितेंद्र राय को गिरफ्तार किया. वह स्वर्गीय जयनारायण राय का पुत्र है और लंबे समय से न्यायालय द्वारा जारी वारंट के बावजूद फरार चल रहा था. गुरुवार को उसकी मौजूदगी की सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया. दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान लगातार जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

