सोनपुर. सोनपुर के गंगाजल स्थित उच्च विद्यालय परिसर में आयोजित एनडीए के विधानसभा क्षेत्र स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान संभावित उम्मीदवारों के समर्थकों की उग्रता के कारण कुछ देर के लिए सम्मेलन में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. सम्मेलन में संभावित प्रत्याशी सम्मेलन में अपनी ताकत का प्रदर्शन कर मानो टिकट सुनिश्चित कराना चाह रहे थे. सोनपुर के पूर्व विधायक विनय कुमार सिंह ने भी अराजक पैदा कर रहे कुछ युवकों को कहा कि चुप ना रहब, लेकिन अपने-अपने नेता को चेहरा दिखाने के कारण कुछ युवक एक-दूसरे पर कुर्सी तक उठा लिया. इसके बाद मंत्री कृष्ण कुमार सिंह ने मंच को संभाला और कहा कि यह कल्चर एनडीए का नहीं है. आप सभी शांत हो जाएं. इसके बाद सम्मेलन कुछ देर के बाद फिर पूर्व की तरह शुरू हो गया. मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री छपरा आये, तब हमलोगों से कहा था कि राजनीति में धैर्य सबसे महत्वपूर्ण होता है. मंत्री ने कहा कि धैर्य के साथ काम करेंगे, तब सम्मान के साथ मंच भी मिलेगा. हमने समता पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष से राजनीति शुरू किया है. आपके लोकप्रिय सांसद रूडी जी का विधायक रहते टिकट कट गया, लेकिन धैर्य के साथ रहे, तब पार्टी ने लोकसभा का टिकट दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

