मांझी. मांझी पुलिस ने चोरी की दो बाइकों के साथ अंतरराज्यीय गिरोह के एक चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार चोर नगर पंचायत के चैनपुर गांव निवासी रामनाथ यादव का पुत्र जुगुनू यादव बताया जाता है. थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि रविवार के दिन नगर पंचायत स्थित मांझी चट्टी पर दुर्गापूजा को लेकर वाहन चेकिंग की जा रही थी. इसी बीच एक पल्सर बाइक छपरा की तरफ से तेजी से आ रही थी. वाहन जांच के दौरान उसे रुकने का इशारा किया गया, तो भागने का प्रयास किया. लेकिन, वाहन जांच कर रहे पुलिस पदाधिकारियों ने उसे पकड़ लिया. इसके बाद बाइक के कागजात की मांग की गयी, तो वाहन का कोई वैध कागजात नहीं दिया. जांच के क्रम में पता चला कि बाइक उतर प्रदेश के बलिया जिले से चोरी की गयी है. सख्ती से पूछताछ में चोरी की एक और बाइक उसके घर से बरामद हुई. पूछताछ में आधा दर्जन से अधिक बाइकें चोरी करने की बात स्वीकार की है. दोनों जब्त बाइकें बलिया जिले के चोरी की गयी हैं. गिरफ्तार अपराधी पर मांझी थाने में चोरी, अपहरण सहित कई मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार अपराधी मांझी के अलावा भगवान बाजार, नगर थाना, रिविलगंज के कई थानों की बाइक चोरी की घटना के संबंध में जानकारी पुलिस को दी है. इस मामले में थानाध्यक्ष आशीष कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायालय भेज दिया गया. चोरी की जब्त बाइक के मामले में उतर प्रदेश की पुलिस गिरफ्तार अपराधी जुगुनू यादव को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

