छपरा. सारण जिले के मकेर थाना क्षेत्र में स्थित एमएसएस पब्लिक स्कूल की लापरवाही से दो बच्चों की जान चली गयी. स्कूल बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित हो रहा था और सबसे बड़ी बात कि नियम कानून को ताक पर रख बुधवार को बंद कर रविवार के दिन स्कूल को संचालित किया जा रहा था.
21 सितंबर यानी रविवार को भी स्कूल संचालित था और संचालन के बाद बच्चों की छुट्टी दी गयी थी. स्कूलों में ऑटो संचालन पर प्रतिबंध है. इसके बावजूद ऑटो के माध्यम से बच्चों को घर भेजा जा रहा था. जैसे ही ऑटो रेवा घाट पुल के समीप पहुंचा, विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने धक्का मार दिया. इससे स्कूल के दो बच्चे और ऑटो ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गयी.स्कूलों के लिए ऑटो परिचालन है प्रतिबंधित
ऑटो में कुल 20 बच्चे सवार थे. जबकि, ऑटो में अमूमन आठ से नौ लोग ही बैठ सकते हैं. इस तरह ऑटो में बच्चों को ठूंस-ठूंस कर भरा गया था, जो कि परिवहन नियम के खिलाफ है. दूसरी यह बात की स्कूलों में ऑटो परिचालन पर पूरी तरह से प्रतिबंध है. ऐसे में यह शिक्षा विभाग के नियम के खिलाफ है. अब सवाल यह उठता है कि 2018 में यू डाइस कोड लेने के बाद आज तक स्कूल द्वारा रजिस्ट्रेशन नहीं कराया गया था. इसके अलावा रविवार को संचालित किया जा रहा था. कई नियमों की अनदेखी की जा रही थी. बावजूद शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा अब तक जांच क्यों नहीं की गयी? दो बच्चों की मौत की जिम्मेदारी कौन लेगा?सारण में 600 से अधिक स्कूल अनरजिस्टर्ड
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सारण में 600 से अधिक ऐसे स्कूल हैं, जिनका आज तक रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है. स्कूलों में पुराने और जर्जर वाहन संचालित किये जा रहे हैं. ऑटो पर प्रतिबंध है, बावजूद उसका उपयोग किया जा रहा है. 2013 में सारण में सर्वे हुआ था, तो 1300 से अधिक प्राइवेट स्कूल सामने आये थे. अभी तक 500 स्कूलों का रजिस्ट्रेशन हुआ है. शेष स्कूलों का अभी तक आता-पता नहीं है. इधर, डीपीओ समग्र शिक्षा अभियान प्रियंका रानी ने कहा कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को स्कूल संचालक को लेकर जांच का आदेश दिया गया है. 24 घंटे में जांच रिपोर्ट आ जायेगी. अगर प्रखंड स्तर पर लापरवाही होगी, तो कार्रवाई की अनुशंसा होगी. स्कूल संचालन पर भी रोक लगायी जायेगी. वहीं, सारण प्रमंडल के क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक राजदेव राम ने कहा कि स्कूल संचालक को लेकर जांच के आदेश दे दिये गये हैं. जिला शिक्षा पदाधिकारी जांच कर इसकी रिपोर्ट देंगे. आखिर में बिना रजिस्ट्रेशन और रविवार को संचालित क्यों किया जा रहा था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

