छपरा. गोरखपुर जंक्शन के समीप नॉन इंटरलॉकिंग कार्य को लेकर यात्रियों की सुविधा प्रभावित हो गयी है. इस कार्य के कारण कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन करना पड़ा, जिससे हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. रेल प्रशासन ने आपात स्थिति को देखते हुए वैकल्पिक रूट तय कर ट्रेनों का संचालन सुनिश्चित किया है. जानकारी के अनुसार, गोरखपुर होकर गुजरने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को बलिया और भटनी मार्ग से डायवर्ट कर दिया गया. बलिया होकर चलने वाली ट्रेनों में 02569 दरभंगा–नयी दिल्ली क्लोन हमसफर एक्सप्रेस, 02563 बरौनी-नयी दिल्ली क्लोन एक्सप्रेस, 5707 आम्रपाली एक्सप्रेस, जनसेवा एक्सप्रेस और शहीद एक्सप्रेस शामिल हैं. वहीं, भटनी मार्ग से बनारस होकर दिल्ली भेजी गयी ट्रेनों में 12565 बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट, 12553 वैशाली सुपरफास्ट तथा काठगोदाम जाने वाली बाग एक्सप्रेस को शामिल किया गया है. मार्ग परिवर्तन से यात्रियों को अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ी. यात्रियों ने बताया कि उन्हें समय से गंतव्य तक पहुंचने में काफी देर हुई. हालांकि रेल प्रशासन का कहना है कि यह कदम यात्रियों की सुरक्षा और सुचारू कार्य को लेकर उठाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

