23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

saran news : दो अक्तूबर को राजेंद्र स्टेडियम में होगा रावण वध कार्यक्रम

saran news : विजयादशमी समारोह समिति की आम बैठक में लिया गया निर्णय

छपरा. विजयादशमी समारोह समिति की आम बैठक अध्यक्ष सलीम परवेज पूर्व उप सभापति बिहार विधान परिषद की अध्यक्षता में प्रकाश ऑरनामेंट में आयोजित की गयी बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि दो अक्तूबर विजयादशमी के दिन रावण वध कार्यक्रम का आयोजन राजेंद्र स्टेडियम में किया जायेगा. प्रतिवेदन सचिव राजू नयन शर्मा उर्फ ददन गिरी ने प्रस्तुत किया. आय-व्यय का विवरण कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश श्रीवास्तव ने प्रस्तुत किया. रावण वध कार्यक्रम की सफलता के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया. शोभायात्रा समिति का संयोजक ओम प्रकाश श्रीवास्तव सह संयोजक चंद्रकांत द्विवेदी को बनाया गया. समारोह स्थल समिति का संयोजक श्याम बिहारी अग्रवाल तथा सह संयोजक शंकर देेव सिंह को बनाया गया. प्रशासनिक वार्ता समिति का संयोजक सलीम परवेज को तथा सह संयोजक मुरारी सिंह तथा राजेश फैशन को बनाया गया. वहीं प्रचार-प्रसार समिति का संयोजक सत्य प्रकाश गुप्ता व सह संयोजक इं अमरेश कुमार मिश्रा को बनाया गया है. सम्मान समारोह सह सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति का संयोजक श्याम बिहारी अग्रवाल तथा सह संयोजक चंद्रकांत द्विवेदी को बनाया गया हैं. मीडिया प्रभारी सुनील कुमार सिंह तथा सह मीडिया प्रभारी कबीर, पंकज कुमार तथा मुकेश कुमार यादव सोनू को बनाया गया है. उपाध्यक्ष ने बताया कि रावण वध कार्यक्रम जिला प्रशासन के सहयोग से किया जाता है. इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में सारण जिला प्रशासन की अहम भूमिका होती है. बैठक की अध्यक्षता सलीम परवेेज ने की. संचालन महामंत्री विभूति नारायण शर्मा ने किया. स्वागत सचिव ददन राज ने तथा धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष मदनमोहन सिंह ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel