छपरा. सड़क, बिजली, पुल, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में लगातार विकास कार्यों के साथ-साथ जिला प्रशासन अब पंचायतों को सशक्त बनाने की दिशा में सक्रिय है. जिलाधिकारी ने जिले के सभी 318 पंचायतों में पंचायत सरकार को मजबूत करने के लिए विशेष अभियान शुरू किया है. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य पंचायतों को स्थाई और सशक्त कार्यालय प्रदान करना है, जिससे सरकारी कामकाज में पारदर्शिता और सुगमता आए. इस पहल के तहत पंचायत सरकार भवनों के निर्माण पर खास ध्यान दिया जा रहा है. अब तक 42 पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण पूरा हो चुका है, जबकि 32 ग्राम पंचायतें स्वयं अपना कार्यालय निर्माण कर रही हैं. वहीं, 64 पंचायतों में इस कार्य को एलएइओ द्वारा किया जा रहा है, और 141 पंचायतों में भवन निर्माण विभाग के माध्यम से इसका कार्य चल रहा है. इसके अलावा, पंचायतों में इ कचहरी प्रणाली को भी मजबूत किया जा रहा है. इससे गांव में होने वाले झगड़ों और मुकदमों को पंचायत स्तर पर ही निपटाने की सुविधा मिलेगी. अब तक 648 मुकदमों को ई कचहरी के तहत ऑनलाइन दर्ज किया गया है, जिनमें 356 दीवानी और 292 फौजदारी मुकदमे शामिल हैं। 25 मुकदमों का निष्पादन हो चुका है, जबकि शेष मुकदमों की सुनवाई जारी है. आरटीपीएस काउंटर की शुरुआत भी 318 ग्राम पंचायतों में की जा चुकी है, जिससे जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, राशन कार्ड जैसी सरकारी सेवाओं का लाभ सीधे पंचायतों से मिल रहा है. इन योजनाओं के तहत पंचायतों में हो रहे विकास कार्यों की निरंतर समीक्षा की जा रही है, ताकि योजनाएं पूरी तरह से धरातल पर लागू हो सकें और जनता को उनके लाभ मिल सकें. जिला प्रशासन की यह पहल पंचायतों को सशक्त और स्वावलंबी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हो रही है. क्या बोले जिलाधिकारी प्रयास है कि सारण के सभी 318 पंचायत के अपने पंचायत सरकार भवन हो और पंचायत के सभी कार्य एक भवन से संपादित किया जा सके. ई कचहरी व्यवस्था को भी दुरुस्त किया जा रहा है और पंचायत में चल रहे विकास योजनाओं की हर दिन मॉनिटरिंग हो रही है. अमन समीर, जिलाधिकारी ,सारण
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है