दिघवारा. नगर पंचायत दिघवारा के मीरपुर भुआल स्थित सैयद शहीद डोमन शाह बाबा के मजार पर सोमवार को सालाना उर्स के मौके पर चादरपोशी की गयी, जहां हिंदू और मुसलमानों ने एक साथ चादरपोशी कर मुल्क में अमन-चैन और भाईचारे की भावना को मजबूत करने की मन्नत मांगी. इस दौरान मजार पर दिनभर अकीकतमंदों की भीड़ जुटी रही और हर किसी ने सालाना उर्स के मौके पर अपनी उपस्थिति दर्ज कर सबों की बरकत और खुशहाली की मन्नत मांगी. देर रात तक मजार पर लोगों के पहुंचने व फातया करने का सिलसिला जारी रहा और लोग चादरपोशी कर इबादत करते नजर आये. दोनों कौम के लोगों ने एक साथ पूजा व सजदा कर पारिवारिक तरक्की की मन्नत मांगी. मजार के पास लगे मेले का हर किसी ने आनंद उठाया. इससे पूर्व मजार तक पहुंचने वाले रास्तों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. सबसे पहले सुबह में फर्ज की नमाज अदायगी हुई. उसके बाद गुसुलखानी का रस्म पूरी की गयी. फिर समूह में बैठे बच्चों ने कुरान शरीफ का पाठ पढ़ा और मुल्क की सलामती और खुशहाली की मन्नतें मांगीं. मजार के समीप सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम दिखे और थानाध्यक्ष डॉ रितेश कुमार मिश्रा पुलिस पदाधिकारियों व दल बल के साथ सक्रिय दिखे. देर शाम आयोजित मिलाद में शामिल इमाम ने मानवता की मजबूती पर बल दिया. इमामों ने हर सामर्थ्यवान लोगों को गरीबों व जरूरतकी मदद के लिए आगे आने की अपील भी की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

