सोनपुर. सोनपुर उत्तर बिहार का चेहरा है. इसे और भी चमकाना और विकसित करना है. उक्त बातें बिहार सरकार के मंत्री कृष्ण कुमार उर्फ मंटू सिंह ने कहीं. वे सोनपुर के गंगाजल स्थित उच्च विद्यालय परिसर में आयोजित विधानसभा क्षेत्र स्तरीय एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि हमलोगों को धैर्य और संयम के साथ काम करना है और प्रदेश में फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार बनाना है. एनडीए का टिकट सिर्फ किसी एक व्यक्ति को मिलेगा. मगर हमें समझना होगा कि हम स्वयं प्रत्याशी हैं. जीत के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा. बिहार में फिर जंगल राज को आने नहीं देना है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में सड़क और बिजली के साथ कानून व्यवस्था ठीक हुआ है. बिहार अब सभी क्षेत्रों में तेजी से आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि अन्य सरकारों ने बिहार को लूटने का काम किया. मगर नीतीश कुमार की एनडीए सरकार ने विकास के लिए काम किया. उन्होंने सांसद राजीव प्रताप रुडी के कार्यों की चर्चा करते हुए उनकी प्रशंसा की. विधायक संजीव चौरसिया ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्य मंत्री नीतीश के नेतृत्व देश और प्रदेश निरंतर विकास कर रहा है. जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि विपक्ष को चाहिए कि लालटेन की रोशनी छोड़कर बिजली की तेज रोशनी में बिहार की प्रगति को देखें. राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष अंगद कुशवाहा ने कहा कि मतभेद भूलाकर एनडीए के उम्मीदवार को जिताने के लिए काम करना होगा. लोजपा आर के प्रदेश प्रवक्ता साजेश पासवान ने कहा कि रामविलास पासवान जी ने जंगल राज को समाप्त करने का काम किया. आज एनडीए में पांच दल के लोग पांच पांडव की तरह हैं. हम पार्टी के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष कमाल परवेज ने कहा कि नीतीश के नेतृत्व में गांव-गांव तक सड़कें और घर-घर तक बिजली पहुंच गयी है. समारोह की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू और संचालन भाजपा जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह ने किया. इस अवसर पर लोजपा आर के जिलाध्यक्ष रवि प्रताप राठौर उर्फ राबिन सिंह, हम के जिलाध्यक्ष उज्ज्वल श्रीवास्तव, आरएलएम के जिलाध्यक्ष डॉ अशोक कुशवाहा, प्रदेश अनुशासन समिति अध्यक्ष सह पूर्व विधायक विनय कुमार सिंह, रणविजय सिंह, वेद प्रकाश उपाध्याय, ओम कुमार सिंह, विनोद कुमार सिंह सम्राट, प्रदेश प्रवक्ता उपेंद्र सिंह, राकेश कुमार सिंह, अभय सिंह, अतुल कुमार सिंह, माया शंकर, संतोष जी, ओमप्रकाश जी, भानू सिंह, हेमनारायण सिंह, बच्चा राय, पूर्व मुखिया ब्रजकिशोर चंद्रवंशी, दीपक शर्मा, आदित्य कुमार छोटू, प्रियदर्शी कुमार, मंगल सिंह, भगवान दास, मुकेश कुमार सिंह, आनंद किशोर सिंह, चंदेश्वर भारती, नरेशू सिंह, कृष्ण राम, सुरेश पंडित, अजय पासवान, बसंती देवी, आलोक जी आदि ने संबोधित किया. समारोह को सफल बनाने में राजीव कुमार सिंह, रामविनोद सिंह, दिव्यांशु गौतम, अजय पासवान, विजय दांगी ने सहयोग किया. धन्यवाद ज्ञापन पंकज सिंह ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

