20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhapra News : क्रिकेट मैच में पुलिस टीम ने नागरिक एकादश को 43 रन से हराया

Chhapra News : बिहार पुलिस सप्ताह 2025 के अवसर पर रविवार को जिलास्तर पर खेलो बिहार पुलिस के साथ कार्यक्रम अन्तर्गत क्रिकेट मैच का आयोजन राजेन्द्र स्टेडियम में किया गया

छपरा. बिहार पुलिस सप्ताह 2025 के अवसर पर रविवार को जिलास्तर पर खेलो बिहार पुलिस के साथ कार्यक्रम अन्तर्गत क्रिकेट मैच का आयोजन राजेन्द्र स्टेडियम में किया गया. उद्घाटन पुलिस पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के द्वारा किया गया. क्रिकेट मैच में एक तरफ पुलिस टीम एवं दूसरे तरफ नागरिक एकादश की टीम थी. 20 ओवर के क्रिकेट मैच में पुलिस टीम द्वारा टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया गया. पुलिस टीम द्वारा पहले बल्लेबाजी करते हुए पुलिस अधीक्षक, सारण डॉ कुमार आशीष के 67 गेंद में नाबाद 116 रन की कप्तानी पारी के बदौलत मीडिया टीम को 20 ओवर में 04 विकेट गंवाकर 212 रन का विशाल लक्ष्य दिया गया. लक्ष्य का पीछा करते हुए मीडिया टीम 20 ओवर में 06 विकेट गंवाकर 169 रन ही बना पाई. मीडिया टीम के तरफ से ऋतिक कुमार ने सर्वाधिक 134 रन की पारी खेली. कमेंट्री उद्घोषक संजय भारद्वाज ने किया. पुलिस सप्ताह 2025 का आयोजन पूरे सारण में हो रहा है. रविवार को थानास्तर पर भगवानबाजार थाना में रक्तदान शिविर का आयोजन, जनताबाजार, भेल्दी पानापुर एवं अन्य थानों में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया. मकेर थाना द्वारा नशा मुक्ति को लेकर प्रभात फेरी कार्यक्रम, नयागांव थाना द्वारा खेलो बिहार पुलिस के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय सम्मानिक नागरिकगण, मीडियाकर्मी, जनप्रतिनिधि, छात्र,छात्राऐं सहित कई संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल हुए. पुलिस पब्लिक के बीच संबंध बेहतर बनाने के लिए मीडिया विचार विनिमय किए. अन्य थानों में भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. सोमवार यानी 24 फरवरी को बिहार पुलिस सप्ताह-2025 के अवसर पर थानास्तर एवं अनुमंडल स्तर पर पुलिस पब्लिक जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इसमें सभी व्यवसायी संघ, छात्र,युवा,संगठन के पदाधिकारी,सदस्य, सम्मानित नागरिकों , समाजसेवियों , मीडिया केकर्मी भाग लेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें