छपरा. सारण जिला में कुल 54 बालू घाट नीलामी के लिए चिह्नित हैं. इनमें से अभी तक मात्र चार बालू घाटों की नीलामी ही हो पायी है. बार-बार प्रयास के बाद भी शेष 50 बालूघाट की निलामी नहीं हो सकी है. तीन-तीन बार नीलामी की आम सूचना का प्रकाशन समाचार पत्रों में भी कराया गया, लेकिन किसी भी बीडर द्वारा इन घाटों में रुचि नहीं ली गयी.
अब शुरू हुई यह कार्रवाई
अब इन बालू घाटों की नीलामी को क्रियान्वित करने के लिए विभागीय निदेशानुसार सुरक्षित मूल्य को पुनरीक्षित किया जा रहा है. इसके लिये जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में तकनीकी समिति की बैठक आहुत की गयी. तकनीकी समिति द्वारा इन सभी 50 बालू घाटों के सुरक्षित मूल्य को पुनरीक्षित करने का निर्णय लिया. सभी घाटों के पुनरीक्षित मूल्य का निर्धारण कर प्रस्ताव अनुमोदन के लिए विभाग को भेजा जा रहा है. विभाग से अनुमोदन प्राप्त होने के उपरांत पुनरीक्षित सुरक्षित मूल्य के आधार पर फिर से नीलामी की प्रक्रिया की जायेगी. बैठक में अपर समाहर्त्ता, जिला खनिज विकास पदाधिकारी सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है