छपरा. रविवार को ठंड का असर सुबह में काफी अधिक रहा. बीते तीन-चार दिनों से सुबह का मौसम सामान्य दिख रहा था. लेकिन रविवार को अचानक फिर से कोहरे का असर दिखा. सुबह 10 बजे तक विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम रही. ऐसा लगा कि पूरे दिन कोहरे का असर रहेगा. लेकिन सुबह 10:30 बजे के बाद धूप निकल गयी. जिसके बाद थोड़ी देर में ही कोहरा छट गया और शहर में गतिविधियां सामान्य होने लगी. सुबह के समय डेली सर्विस की बसों का परिचालन प्रभावित रहा. लेकिन 11 बजे के बाद लगभग सभी यात्री पड़ाव पर यात्रियों की भीड़ दिखी. पटना, मुजफ्फरपुर, आरा, सीवान, गोपालगंज आदि गंतव्य तक जाने वाले डेली सर्विस की बसों में यात्रियों की भीड़ नजर आयी. रविवार का अवकाश होने के कारण शहर के बाजार देर से खुले. लेकिन दोपहर एक बजे के बाद काफी अच्छी धूप निकलने के कारण बाजारों में भी चहल-पहल बढ़ रही है. लोग दैनिक उपयोग के सामान खरीदने के साथ ही मकर संक्रांति को लेकर भी खरीदारी के लिए बाजारों में पहुंचे. खासकर शहर के मौना, सरकारी बाजार, पंकज सिनेमा रोड आदि जगहों पर अन्य दिनों की अपेक्षा लोगों की भीड़ अधिक दिखी. बीते तीन-चार दिनों से बर्फीली हवाओं से राहत मिली है. जिस कारण लोग धूप का पूरा फायदा उठा रहे हैं. घर के छत, बालकोनी व मुहल्ले के खुले मैदान अब गुलजार होने लगे हैं. दिन भर लोग धूप का आनंद ले रहे हैं. हालांकि शाम चार बजे के बाद एक बार फिर से गलन का असर बढ़ रहा है. जिससे कामकाज को निबटाने में परेशानी हो रही है. सुबह में भी गलन व कनकनी होने के कारण गृहणियों को घरेलू कामकाज पूरा करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि तापमान में कुछ सुधार जरूर हुआ है. तीन दिन पहले तक जहां अधिकतम तापमान 15 डिग्री व न्यूनतम तापमान आठ डिग्री तक रहा. वहीं बीते दो दिनों से तापमान में सुधार हुआ है और अब अधिकतम तापमान 16 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 10 डिग्री तक पहुंचा है. लोगों को उम्मीद है कि अब धीरे-धीरे मौसम में सुधार होगा.
सेहत पर अभी भी पड़ रहा है असर
भले ही इस समय दिन में धूप निकल जा रही है. लेकिन ठंड का लोगों के सेहत पर असर पड़ रहा है. सदर अस्पताल समेत निजी अस्पतालों में आने वाले मरीजों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है. खासकर बुजुर्ग व छोटे बच्चों में ठंड का असर अधिक हो रहा है. छोटे बच्चों में कोल्ड डायरिया की समस्या आ रही है. रविवार को ओपीडी बंद होने के बावजूद इमरजेंसी विभाग में दोपहर तक करीब 14 मरीज ठंड की चपेट में जाकर इलाज के लिए पहुंचे थे. इनमें से अधिकतर बुजुर्ग थे. जिनमें ब्रेन स्ट्रोक की आशंका दिख रही थी. जिनका चिकित्सकों द्वारा इलाज किया गया. वहीं निजी अस्पतालों में भी मरीज सर्दी, खांसी, बुखार आदि की समस्या लेकर इलाज के लिए पहुंच रहे हैं. ब्लड प्रेशर बढ़ने की शिकायत भी लोगों में अधिक हो गयी है. चिकित्सकों का कहना है कि लोगों को इस समय काफी एहतियात बरतने की जरूरत है. खासकर सुबह और शाम में चल रही हवा के प्रभाव से बचना चाहिए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

