दाउदपुर(मांझी). छपरा-सीवान मुख्य मार्ग एनएच-531 पर दाउदपुर स्थित नंदलाल सिंह कॉलेज और भोला ढाला के बीच रविवार को हुए सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवक घायल हो गये. जिनमें एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है. घटना उस वक्त की बतायी जाती है जब बाइक सवार युवक बेलदारी से अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान छपरा की ओर से आ रहे एक चारपहिया वाहन को सामने से देख बाइक चालक अपना नियंत्रण खो दिया और बाइक सड़क किनारे बने गड्ढे में जा गिरी, जिससे सवार युवक बुरी तरह जख्मी हो गये. हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गयी. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को दाउदपुर के एक निजी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी स्थिति को देखते हुए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घायलों की पहचान जैतपुर गांव निवासी मुन्ना राम के पुत्र अंकित कुमार, जयलाल मांझी के पुत्र रंजन कुमार तथा अनूप सोनी के पुत्र नेपाली कुमार के रूप में हुई है. गंभीर रूप से घायल अंकित कुमार को बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर किया गया है. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में चिंता का माहौल बना हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

