20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : सारण की अधिकतर सीटों पर एनडीए व महागठबंधन ने नहीं बदला कैंडिडेट

नामांकन की प्रक्रिया शुक्रवार को क्लोज हो जायेगी. इस बार एनडीए तथा महागठबंधन दोनों ने ही सारण की लगभग सभी विधानसभा सीटों पर पिछले कैंडिडेट पर ही भरोसा जताया है.

परसा से पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा राय की पोती करिश्मा राय को राजद ने दिया टिकट

छपरा. नामांकन की प्रक्रिया शुक्रवार को क्लोज हो जायेगी. इस बार एनडीए तथा महागठबंधन दोनों ने ही सारण की लगभग सभी विधानसभा सीटों पर पिछले कैंडिडेट पर ही भरोसा जताया है. एकमा में जदयू ने इस बार फिर पूर्व विधायक धूमल सिंह को टिकट दिया है. हालांकि पिछले चुनाव में धूमल सिंह की पत्नी सीता देवी यहां से मैदान में थी और उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. जबकि राजद ने एकमा से वर्तमान विधायक श्रीकांत यादव को प्रत्याशी बनाया है. सोनपुर से भी भाजपा ने गत चुनाव के उम्मीदवार पूर्व विधायक विनय कुमार सिंह को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. जबकि वर्तमान विधायक रामानुज प्रसाद इस बार भी राजद के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. बनियापुर में वर्तमान विधायक केदारनाथ सिंह इस बार भाजपा के टिकट पर मैदान में है. हालांकि यहां राजद ने पूर्व विधायक स्व अशोक सिंह की पत्नी चांदनी देवी को टिकट देकर नये चेहरे पर भरोसा जताया है. उधर मढ़ौरा में भी राजद ने वर्तमान विधायक व पूर्व मंत्री जितेंद्र कुमार राय को फिर से अपना उम्मीदवार घोषित किया है. अमनौर में भी पिछले चुनाव की तरह ही वर्तमान विधायक कृष्ण कुमार मंटू भाजपा के उम्मीदवार घोषित किये गये हैं. उनका मुकाबला पिछले चुनाव के राजद प्रत्याशी सुनील कुमार राय से होगा, जिन्हें इस बार भी राजद के टिकट मिला है. परसा में पिछले चुनाव में छोटेलाल राय राजद के टिकट से चुनाव लड़े थे और विधायक बने थे, लेकिन इस बार उन्होंने पाला बदल लिया है. वह इस बार जदयू के टिकट पर परसा से चुनाव लड़ रहे हैं. यहां से राजद ने पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा राय की पोती डॉ करिश्मा राय को टिकट दिया है. करिश्मा राय विंध्याचल राय की बेटी हैं. गड़खा से पूर्व मंत्री सुरेंद्र राम इस बार भी राजद के उम्मीदवार बनाये गये हैं. तरैया में भी भाजपा ने पिछले चुनाव के उम्मीदवार व सिटिंग विधायक जनक सिंह पर भरोसा जाता है. हालांकि राजद ने यहां बदलाव करते हुए शैलेंद्र प्रताप सिंह को टिकट दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel