26.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

रेल मंडल सांसद बैठक में एमपी सीग्रीवाल ने उठाये जनहित के मुद्दे

पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल सांसद बैठक में महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने विभिन्न जनहित के मुद्दों को उठाया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

छपरा. पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल सांसद बैठक में महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने विभिन्न जनहित के मुद्दों को उठाया. उन्होंने सीवान से दरौंदा-महाराजगंज-मशरक होते हुए पटना के लिए नमो भारत एवं डीएमयू, मेमू या इएमयू ट्रेन का संचालन ऑफिशियल समय अनुसार करने, सीवान से चैनवा, एकमा, दाउदपुर, कोपा-सम्होता, छपरा होते हुए पटना के लिए नमो भारत ट्रेन एवं डीएमयू, मेमू या इएमयू ट्रेन का संचालन ऑफिशियल समयानुसार करने, मशरक जंक्शन से बसंतपुर, महाराजगंज, दरौंदा, चैनवा, एकमा, कोपा-सम्होता, छपरा होते हुए पाटलिपुत्र या पटना जंक्शन तक नमो भारत ट्रेन एवं डीएमयू, मेमू या इएमयू ट्रेन का संचालन ऑफिशियल समय अनुसार करने, गोरखपुर से सीवान, एकमा-छपरा होते हुए पाटलिपुत्र या पटना वंदे भारत ट्रेन चलाने, थावे से मशरक, महाराजगंज, एकमा होते हुए पाटलिपुत्रा या पटना तक एक जोड़ी नयी ट्रेन चलाने, थावे से राजापट्टी होते हुए मशरक, छपरा तक एक डीएमयू, मेमू या इएमयू ट्रेन कार्यालयी समय पर चलाने, लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जन्मस्थली सारण छपरा से जलालपुर, बनियापुर, भगवानपुर, मोहम्मदपुर होते हुए महात्मा गांधी की कर्मस्थली मोतिहारी तक नयी रेलवे लाइन का निर्माण करने, दाउदपुर रेलवे स्टेशन को मॉडल स्टेशन के रूप में विकसित करने, श्याम कौड़िया रेलवे स्टेशन को मॉडल स्टेशन के रूप में विकसित करने, दाउदपुर के दुमदुमा ढाला पर ओवरब्रिज का निर्माण कराने, एकमा के पूर्वी ढाला पर ओवरब्रिज का निर्माण कराने, मशरक एवं राजापट्टी स्टेशनों के बीच बंगरा हाल्ट का निर्माण कराने, मशरक-महाराजगंज रेल खंड पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री महामाया बाबू के गांव के पास उनके नाम पर रेलवे हाल्ट बनाने, मशरक-महाराजगंज रेल खंड पर बहरौली में रेलवे हॉल्ट का निर्माण कराने, छपरा-सीवान रेल खंड के चैनवा स्टेशन पर कोचिंग यार्ड का निर्माण कराने, गोरखपुर से सीवान, चैनवा, एकमा, दाउदपुर, कोपा-सम्होता, छपरा होते हुए पटना के लिए डीएमयू, मेमू या इएमयू ट्रेन चलाने, महाराजगंज-मशरक रेल खंड में सिग्नल सिस्टम लगाने, छपरा ग्रामीण स्टेशन को चालू कर नयी ट्रेनों का ठहराव करवाने, छपरा जंक्शन के उत्तरी प्रवेश द्वार को आम लोगों के लिए जल्द खोलने, छपरा जंक्शन से लखनऊ जंक्शन तक स्पेशल वंदे भारत चलाने, छपरा, जलालपुर, बनियापुर पथ पर रेलवे क्राॅसिंग गेट संख्या-51 एइ 3, छपरा-सीवान रेल खंड मगाईडीह एवं छपरा बलिया रेल खंड पर रेलवे क्रासिंग गेट संख्या-51 ए पर आरओबी या अंडरपास का निर्माण कराने, एकमा स्टेशन के प्लेटफाॅर्म संख्या दो के बाहर हो रहे बाउंड्रीवाल एवं सड़क के हो रहे निर्माण कार्य को पश्चिमी ढाला से पूर्वी ढाला तक बढ़ाने, मशरक जंक्शन पर वाशिंगपिट का निर्माण कराने, एकमा स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर दो की तरफ पार्किंग का निर्माण कराने तथा बसंतपुर रेलवे स्टेशन पर टिकट काउंटर का निर्माण कराने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel