7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : स्नातक में नामांकन के लिए राजेंद्र कॉलेज में आज होगा मॉपअप राउंड

स्नातक सत्र 2025-29 ( चार वर्षीय सीबीसीएस) के वर्तमान सत्र में नामांकन का शुक्रवार को अंतिम अवसर है. 17 अक्तूबर को राजेंद्र कॉलेज में नामांकन के लिए मॉपअप राउंड आयोजित किया जायेगा.

छपरा. स्नातक सत्र 2025-29 ( चार वर्षीय सीबीसीएस) के वर्तमान सत्र में नामांकन का शुक्रवार को अंतिम अवसर है. 17 अक्तूबर को राजेंद्र कॉलेज में नामांकन के लिए मॉपअप राउंड आयोजित किया जायेगा. मॉपअप राउंड सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक कॉलेज परिसर में चलेगा. जिले के सभी कॉलेजों में नामांकन के इच्छुक छात्र-छात्राएं राजेंद्र कॉलेज पहुंचेंगे और यहां मॉपअप राउंड के लिए बनाये गये हॉल में अपने नामांकन का आवेदन फाॅर्म तथा सभी एकेडमिक कागजातों को सत्यापित कराने के उपरांत निर्धारित शुल्क के साथ फाॅर्म जमा करेंगे. इसके बाद उनका नामांकन स्वीकृत कर लिया जायेगा. पहले आओ पहले पाओ के आधार पर ही नामांकन लिया जायेगा. जो सीट बची है, उसकी जानकारी पहले ही वेबसाइट पर डाल दी गयी है, जिसके आधार पर छात्रों ने आवेदन किया है. मॉपअप राउंड के दौरान जैसे-जैसे छात्र पहुंचेंगे क्रमवार उनका नामांकन लिया जायेगा. विदित हो कि स्नातक में बची हुई सीटों पर नामांकन के लिए विश्वविद्यालय ने मॉपअप राउंड आयोजित किया है जिसके लिए छपरा, सीवान व गोपालगंज में एक-एक कॉलेज को नोडल महाविद्यालय बनाया गया है. मॉपअप राउंड के नामांकन की मॉनीटरिंग के लिए विश्वविद्यालय से प्रतिनिधि राजेंद्र कॉलेज में मौजूद रहेंगे, जिनकी देखरेख में ही पूरी नामांकन प्रक्रिया होगी. मॉपअप राउंड के अंतर्गत नामांकन के लिए 17 अक्तूबर की सुबह आठ बजे तक छात्र-छात्राएं अप्लाइ कर सकते हैं. इसके बाद वेबसाइट पर लिंक क्लोज कर दिया जायेगा. नामांकन शुल्क भी ऑनलाइन ही जमा होगा. जिसकी पूरी जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है.

अवकाश बाद शुरू होंगी कक्षाएं

मॉपअप राउंड के अंतर्गत नामांकन लेने के समय ही छात्रों को कॉलेजवार रौल नंबर अलॉट कर दिया जायेगा. छात्रों का मोबाइल नंबर भी कॉलेज द्वारा संबंधित विभाग के व्हाट्सएप ग्रुप में भी जोड़ा जायेगा. जिससे छात्रों को वर्ग संचालन का शेड्यूल व अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकेगी. विश्वविद्यालय से मिली जानकारी के अनुसार दीपावली व छठ के अवकाश के उपरांत ही मॉपअप राउंड के नामांकित छात्र-छात्राओं की कक्षाएं चलेंगी. इस बीच छात्रों को व्हाट्सएप ग्रुप पर क्लास रूटीन व शेड्यूल भेज दिया जायेगा.

यह नामांकन का होगा अंतिम अवसर

मॉपअप राउंड स्नातक में बची हुई सीटों पर नामांकन का अंतिम अवसर होगा. इसके बाद नामांकन की प्रक्रिया पूरी तरह क्लोज कर दी जायेगी. छात्र कल्याण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार स्नातक में जुलाई से ही नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी थी. पहले चरण में जुलाई-अगस्त के बीच पहली व दूसरी सूची के छात्रों का नामांकन हुआ जिसके बाद दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया शुरू की गयी. सितंबर व अक्तूबर के प्रथम सप्ताह तक दूसरे व तीसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया पूरी कर ली गयी, जिसके बाद बची हुई सीटों पर मॉपअप राउंड आयोजित कराया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel