7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

saran news. जिन किसानों का फार्मर रजिस्ट्रेशन व इ-केवाइसी अपूर्ण, उन्हें योजनाओं का लाभ नहीं

अंचल के सीएसपी संचालकों के साथ बीडीओ और सीओ ने की बैठक

परसा . प्रखंड के सत्याग्रह भवन में अंचल क्षेत्र में संचालित सीएसपी (कॉमन सर्विस प्वाइंट) संचालकों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता बीडीओ राजेश कुमार और सीओ अनुज कुमार ने संयुक्त रूप से की. बैठक का मुख्य उद्देश्य सरकार की किसान हितैषी योजनाओं को धरातल पर शत-प्रतिशत लागू करना और लंबित कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराना था.

बैठक को संबोधित करते हुए अंचलाधिकारी अनुज कुमार ने कहा कि कृषि विभाग द्वारा जारी फार्मर रजिस्ट्रेशन और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत ई-केवाईसी कराना सभी किसानों के लिए अनिवार्य है. उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन किसानों का फार्मर रजिस्ट्रेशन और ई-केवाईसी पूर्ण नहीं है, उन्हें योजना का लाभ नहीं मिलेगा. इसलिए सभी सीएसपी संचालक अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाते हुए इस कार्य को शीघ्र पूरा कराएं.

भूमि के बंटवारे के बाद करना होगा ऑनलाइन आवेदन

सीओ ने भूमि संबंधी मामलों पर भी महत्वपूर्ण जानकारी दी. उन्होंने कहा कि यदि किसी किसान के दादा या पिता के नाम पर भूमि दर्ज है और उनका निधन हो चुका है, तो उत्तराधिकार के आधार पर आपसी बंटवारे के बाद अपने हिस्से की भूमि को अपने नाम दर्ज कराने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना आवश्यक है. इससे फार्मर रजिस्ट्रेशन और सरकारी योजनाओं के लाभ में कोई बाधा नहीं आएगी.

बीडीओ राकेश कुमार ने कहा कि सरकार की मंशा है कि प्रत्येक पात्र किसान तक योजनाओं का लाभ पहुंचे. इसी उद्देश्य से सीएसपी संचालकों को फार्मर रजिस्ट्रेशन और ई-केवाईसी कार्य में लगाया गया है. उन्होंने संचालकों से अपील की कि वे पूरी जिम्मेदारी और पारदर्शिता के साथ कार्य करें और किसानों को सही जानकारी देकर उनका सहयोग करें. बैठक में सीएसपी संचालकों को कार्य प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज और ऑनलाइन आवेदन से संबंधित विस्तृत जानकारी भी दी गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel