एकमा. थाना क्षेत्र की माने पंचायत के नवतन गांव स्थित लाला गाछी में मधुमक्खियों के हमले में 55 वर्षीया गायत्री देवी नामक महिला की मौत हो गयी, जबकि उनके दो पोते और एक अन्य महिला घायल हो गये. दोनों पोते अचेत अवस्था में हैं, जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि मृतका गायत्री देवी अपने दो पोते व एक महिला के साथ किसी कार्य से लाला गाछी गयी थीं. उसी गाछी में मधुमक्खियों का छत्ता था. तेज हवा के झोंके से छत्ता हिल गया, जिससे आक्रोशित मधुमक्खियों का झुंड उन पर टूट पड़ा. इस हमले में गायत्री देवी की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दोनों पोते व एक अन्य महिला घायल हो गये. सभी को एकमा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद महिला को घर भेज दिया गया है और दोनों पोते का इलाज जारी है. माने पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि प्रमोद कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मधुमक्खियों ने सीधे गायत्री देवी के चेहरे पर हमला किया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. उन्होंने यह भी बताया कि इससे पहले बीते होली के दिन एकमा बाजार के महावीर मंदिर के समीप मधुमक्खियों के हमले में एक सात वर्षीया छात्रा की मौत हो चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है