13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिकित्सक दंपती ने सफाईकर्मियों को बांटे मास्क व सैनिटाइजर

छपरा. कोरोना के खिलाफ जंग में शहर के चिकित्सकों द्वारा सामाजिक प्रतिबद्धता की मिसाल पेश की जा रही है. शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ राजीव कुमार सिंह व डॉक्टर विजया रानी सिंह ने उपहार सेवा सदन के तत्वावधान में नगर निगम के सफाईकर्मियों को मास्क, सैनिटाइजर व साबुन का वितरण किया. डॉ राजीव ने कहा […]

छपरा. कोरोना के खिलाफ जंग में शहर के चिकित्सकों द्वारा सामाजिक प्रतिबद्धता की मिसाल पेश की जा रही है. शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ राजीव कुमार सिंह व डॉक्टर विजया रानी सिंह ने उपहार सेवा सदन के तत्वावधान में नगर निगम के सफाईकर्मियों को मास्क, सैनिटाइजर व साबुन का वितरण किया. डॉ राजीव ने कहा कि इस समय सफाई कर्मी कोरोना के फाइटर बन अपने कर्तव्यों का निर्वाह कर रहे हैं.

ऐसे में हमें उन्हें हर संभव मदद उपलब्ध करानी चाहिए. डॉ विजया रानी ने कहा कि उनके सेवा सदन द्वारा रोजाना गरीब व जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके लिए उन्होंने कोरोना आपदा रसोई भी बनायी है. चिकित्सक दंपती ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में सबको मिलजुल कर कार्य करना होगा. स्वास्थ्य कर्मी, सफाई कर्मी, चिकित्सक समेत ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को हर संभव मदद के लिए उनके द्वारा प्रयास जारी रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें