7.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मैट्रिक का एडमिट कार्ड जारी, छपरा जिले में 69,966 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा छह जनवरी को मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2026 का एडमिट कार्ड जारी कर दिये जाने के बाद सारण का शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन परीक्षा की तैयारी में जुट गया है.

छपरा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा छह जनवरी को मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2026 का एडमिट कार्ड जारी कर दिये जाने के बाद सारण का शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन परीक्षा की तैयारी में जुट गया है. इस बार एडमिट कार्ड स्कूल प्रशासन द्वारा ही डाउनलोड किया जायेगा. विभागीय अधिकारी समिति के अधिकृत वेबसाइट का उपयोग करेंगे. इसे लेकर स्पष्ट दिशा-निर्देश भी दे दिया गया है.

मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा की तिथि तय

मैट्रिक व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल भी सामने आ गया है. मैट्रिक परीक्षा का इंटरनल असेसमेंट और प्रायोगिक परीक्षा 20 से 22 जनवरी तक चलेगा. जबकि सैद्धांतिक परीक्षा 17 से 25 फरवरी तक संचालित होगी. इसी तरह इंटर की परीक्षा 2 फरवरी से शुरू हो जाएगी और 15 फरवरी तक चलेगी. परीक्षा को लेकर जहां एक और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा तैयारी की जा रही है, वहीं दूसरी तरफ जिला शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन भी परीक्षा की तैयारी में जुट गया. अभी तक की स्थिति में केवल संयुक्त आदेश निकलने बाकी है. मैट्रिक की परीक्षा में छात्र 34000 तो छात्राएं 35000 शामिल होंगी. इस तरह कुल परीक्षार्थी 69966 के लगभग शामिल होंगे और उनके लिए कुल परीक्षा केंद्र 69 बनाये गये हैं. वहीं इंटर की परीक्षा में जिले के 450 इंटर स्कूलों कॉलेजों के करीब 62252 विद्यार्थी शामिल होंगे. इनमें पुरुष परीक्षार्थी 30112और महिला परीक्षार्थी 32100 शामिल होंगे. इस परीक्षा के लिए 68 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

इंटरमीडिएट परीक्षा आंकड़े

-छात्र- 30112-छात्राएं- 32100-कुल परीक्षार्थी- 661686-परीक्षा केंद्र- 68

मैट्रिक परीक्षा आंकड़े लगभग में

-छात्र- 35000-छात्राएं- 34966-कुल परीक्षार्थी- 69966-कुल परीक्षा केंद्र- 69

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel