7.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चालू वित्तीय वर्ष में बिना टिकट यात्रा करने वालों से वसूले गये ₹42.39 करोड़

सोनपुर रेल मंडल द्वारा चलाये जा रहे सघन व व्यापक मेगा टिकट जांच अभियानों के सकारात्मक परिणाम सामने आये हैं.

सोनपुर. सोनपुर रेल मंडल द्वारा चलाये जा रहे सघन व व्यापक मेगा टिकट जांच अभियानों के सकारात्मक परिणाम सामने आये हैं. चालू वित्तीय वर्ष में अब तक मंडल ने बिना टिकट एवं अनियमित टिकट से यात्रा करने वाले यात्रियों से 42 करोड़ 39 लाख रुपये से अधिक का रेल राजस्व अर्जित किया है. यह उपलब्धि मंडल के वाणिज्य विभाग की सक्रियता और निरंतर निगरानी का प्रत्यक्ष प्रमाण है. मिली जानकारी के अनुसार अब तक कुल छह लाख 28 हजार 368 बेटिकट एवं अनियमित टिकट यात्रियों को पकड़ा गया है. जिनसे भारी मात्रा में जुर्माना एवं किराया वसूला गया. हाल ही में वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोशन कुमार के निर्देश पर एक विशेष मेगा टिकट जांच अभियान चलाया गया, जिसमें 3005 बेटिकट या अनियमित टिकट वाले यात्रियों को पकड़ा गया. इस विशेष अभियान के दौरान 20 लाख आठ हजार 930 रुपये का राजस्व प्राप्त किया गया. रेल प्रशासन का कहना है कि यह अभियान केवल राजस्व संरक्षण तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका मुख्य उद्देश्य यात्रियों में टिकट लेकर यात्रा करने की जागरूकता बढ़ाना, अवैध यात्रा पर प्रभावी रोक लगाना तथा सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित रेल संचालन सुनिश्चित करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel