छपरा. सारण जिले में चल रही विभिन्न महत्वपूर्ण परियोजनाओं के लिए भूमि उपलब्धता को समय पर सुनिश्चित करने हेतु बुधवार को जिलाधिकारी अमन समीर ने एक उच्चस्तरीय बैठक की. बैठक में अधिकारियों को भूमि अधिग्रहण में होने वाली देरी को लेकर जमकर फटकार लगायी और कहा कि जो भी योजनाएं केंद्र और राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत की जाती हैं, उन्हें समय पर पूरा करके आम जनता के हित में समर्पित किया जाना चाहिए. जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि अब कोई भी अधिकारी किसी भी योजना के क्रियान्वयन में विलंब नहीं करेगा.
परियोजनाओं की समीक्षा और भू-अर्जन की प्रक्रिया में तेजी का निर्देश
बैठक के दौरान विभिन्न प्रमुख परियोजनाओं की समीक्षा की गयी. इनमें भारत माला परियोजना के तहत एनएच-139 डब्ल्यू, गंगा नदी पर जेपी सेतु के समानांतर नया 6 लेन पुल, राम-जानकी मार्ग, रिविलगंज बाईपास और शेरपुर-दिघवारा रिंग रोड जैसी परियोजनाएं शामिल थीं. जिलाधिकारी ने विशेष रूप से इन परियोजनाओं में भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिये.
भारतमाला परियोजना के जमीन मालिकों को घर-घर जाकर करे भुगतान
भारत माला परियोजना के तहत, एनएच-139 डब्ल्यू के बाकरपुर-मानिकपुर खंड में 22 राजस्व ग्रामों में लगभग 99 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है. जिलाधिकारी ने पंचायती अधिकारियों को निर्देश दिया कि भूमि मालिकों से घर-घर जाकर संपर्क किया जाए और भुगतान प्रक्रिया को तेजी से पूरा किया जाए.
जेपी सेतु के समानांतर सिक्स लेन पुल के लिए जमीन अधिग्रहण
गंगा नदी पर जेपी सेतु के समानांतर पश्चिम में 6 लेन पुल निर्माण के लिए 6 राजस्व ग्रामों में भूमि अधिग्रहण किया जा रहा है. जिलाधिकारी ने भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये.डबल डेकर निर्माण में तेजी लाने का आदेश
छपरा में डबल डेकर के निर्माण कार्य में हो रही देरी पर जिलाधिकारी ने पुल निर्माण निगम के अभियंता को निर्देश दिया कि कार्य में तेजी लाई जाए ताकि इस परियोजना को समय पर पूरा किया जा सके और आम लोगों को जल्द राहत मिल सके.भूमि-अर्जन कार्य के लिए फील्ड में भेजे जायेंगे अधिकारी
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि भूमि-अर्जन कार्य को तेज करने के लिए जिला भू-अर्जन कार्यालय के सभी अधिकारियों और कर्मियों को फील्ड में भेजा जायेगा. सभी संबंधित अंचलाधिकारी सक्रिय भूमिका निभाएंगे और परियोजनाओं की प्रगति सुनिश्चित करने के लिए नियमित रूप से स्थल निरीक्षण करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है