24.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chapra News : विस्थापित भू-धारियों ने अपनी मांगों को लेकर दिया धरना

Chapra News : अधिगृहित भूमि के विस्थापित भूधारियों ने गुरुवार को जेपी सेतु के उत्तरी छोर, पुलिस चेकपोस्ट के पास गंगाजल में धरना प्रदर्शन किया.

सोनपुर. अधिगृहित भूमि के विस्थापित भूधारियों ने गुरुवार को जेपी सेतु के उत्तरी छोर, पुलिस चेकपोस्ट के पास गंगाजल में धरना प्रदर्शन किया. धरना-प्रदर्शन में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक डॉ रामानुज प्रसाद ने कहा कि आप लोग सही मांग कर रहे हैं, मैं आपके मांग के साथ हूं और समर्थन करता हूं. इस धरना-प्रदर्शन मे् प्रखंड के गोविंदचक, इसमाइलचक, बाकरपुर, जहांगीरपुर, शाहपुर, भरपुरा, खरिका, कसमर, सुल्तानपुर, गंगाजल, बड़का बगीचा, गंगाजलटोला, रसूलपुर, मोहबतपुर, करमचक के ग्रामीण शामिल हुए. प्रभावित किसान अपनी न्यायोचित मांग को लेकर पिछले 10 महीने से आवेदन लेकर दर-दर भटक रहे हैं. किसानों की कोई नहीं सुन रहा है. किसानोें द्वारा सरकार के तानाशाही के खिलाफ आंदोलन करने का निर्णय लेते हुए किसान संयुक्त संघर्ष समिति का गठन किया गया. प्रभावित किसानों द्वारा गठित किसान संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा गुरुवार को धरना प्रदर्शन किया गया है. धरना-प्रदर्शन की अध्यक्षता पूर्व मुखिया तारकनाथ सिंह ने की. संचालन अरविंद कुमार सिंह द्वारा किया गया. किसान संयुक्त संघर्ष समिति के उप संयोजक कृष्णदेव राय, अशोक शर्मा, बच्चा राय, श्यामा राय, जगन राय, दिलीप राय, बलजीत राय, मदुमंगल सिंह, गुडू राय, राजनाथ सिंह गुडू सिंह, रतनेश सिंह, चुन्नु पाठक, ध्रुव सिंह आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें