दिघवारा. छपरा हाजीपुर निर्माणाधीन फोरलेन सड़क पर दरियापुर थाना क्षेत्र के पट्टी पुल के समीप सोमवार की सुबह ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया और लगभग दो घंटे तक वाहनों का परिचालन अवरुद्ध रखा. इस कारण आम यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. इसके अलावा नवरात्र की पहली तिथि को मां अंबिका भवानी मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा और श्रद्धालु घटनास्थल पर लगभग दो घंटे तक जाम में फंसे रहे. मंदिर जाने व मंदिर से लौटने में श्रद्धालुओं को जाम से जूझना पड़ा. गर्मी में जाम में फंसे श्रद्धालु काफी परेशान नजर आये. वहीं कई श्रद्धालुओं को आक्रोशित भीड़ का शिकार होना पड़ा. बाइक आदि वाहनों से आमी मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं ने मलखाचक आदि वैकल्पिक रास्तों के सहारे मंदिर तक पहुंचने में सफलता प्राप्त की. वहीं निजी कार व बसों व अन्य वाहनों के सहारे आमी पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को जाम में फंसना पड़ा. ऐसे में जाम में फंसे श्रद्धालु अपनी किस्मत को भी कोसते नजर आये. जाम के चलते श्रद्धालुओं को पट्टी पुल से दिघवारा व शीतलपुर की ओर पैदल जाते देखा गया. स्कूली बच्चों के अलावा दैनिक यात्रियों को भी परेशानी हुई. जाम के चलते मानपुर-गड़खा सड़क मार्ग पर जाने वाले यात्रियों को भी परेशानी झेलनी पड़ी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

