18.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Saran News : जमीन सर्वे स्थगित करने सहित चार सूत्री मांगों के समर्थन में प्रदर्शन

Saran News : किसान सभा एवं भाकपा की प्रखंड इकाई ने संयुक्त रूप से दयालपुर बाजार पर जमीन सर्वे स्थगित करने सहित चार सूत्री मांगों के समर्थन में सोमवार को प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि जमीन संबंधी लंबित सभी मामलों के निबटारे तक भूमि सर्वे को स्थगित रखा जाये.

मढ़ौरा. किसान सभा एवं भाकपा की प्रखंड इकाई ने संयुक्त रूप से दयालपुर बाजार पर जमीन सर्वे स्थगित करने सहित चार सूत्री मांगों के समर्थन में सोमवार को प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि जमीन संबंधी लंबित सभी मामलों के निबटारे तक भूमि सर्वे को स्थगित रखा जाये. प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने की योजना वापस ली जाये. दो सौ यूनिट बिजली फ्री की जाये. ओल्हनपुर पैक्स की मतदाता सूची को दुरुस्त कर ही चुनाव कराया जाये. सभा को को संबोधित करते हुए भाकपा जिला सचिव रामबाबू सिंह एवं प्रो भूपेश भीम ने कहा कि किसान मजदूरों की मांगें वाजिब हैं. सरकार यथाशीघ्र मांगों को पूरा करे अन्यथा तीव्र आंदोलन चलाने को बाध्य होना पड़ेगा. प्रदर्शन में नागेश्वर महतो, रामप्रीत महतो, चमचम महतो, अरुण कुमार, नसकद्दीन शाह, रविकिशन प्रसाद, सनोज कुमार, जयनाथ महतो, अगर शर्मा, नुरैशा खातून, भागमनी देवी, छठिया देवी, कांति देवी, शांति देवी, पूनम देवी, साहेब प्रसाद आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें