मकेर (सारण). मकेर थाना क्षेत्र के रेवा घाट पुल के पास रविवार को ट्रक और स्कूली बच्चों से भरे टेंपो के बीच आमने-सामने की टक्कर में टेंपो पर सवार दो बच्चों व चालक की मौत हो गयी. वहीं, आधा दर्जन से अधिक बच्चे घायल हो गये, जिनका इलाज छपरा व पटना के सरकारी अस्पतालों में चल रहा है. मृत बच्चों में मकेर थाना क्षेत्र के हरनबाधा गांव निवासी गुड्डू ठाकुर की छह वर्षीया पुत्री मिस्टी कुमारी व इसी गांव के नीरज सिंह के नौ वर्षीय पुत्र सुंदरम कुमार शामिल हैं. वहीं, मृत चालक की पहचान परसा थाना क्षेत्र के सिकटी गांव निवासी हरि सिंह (55 वर्ष) के रूप में हुई है. घटना के बाद चालक ट्रक लेकर भागने में सफल रहा. वहीं, पूरी तरह क्षतिग्रस्त टेंपो को पुलिस ने जब्त कर लिया. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर स्कूल संचालक अखिलेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. इधर, घटना से आक्रोशित लोगों ने तीन घंटे तक सड़क जाम कर हंगामा किया. जानकारी के मुताबिक मकेर के एमएस पब्लिक स्कूल में पढ़ने के बाद लगभग एक दर्जन बच्चे स्कूली टेंपो से हरनबाधा गांव लौट रहे थे, तभी मुजफ्फरपुर से छपरा की तरफ जा रहे ट्रक ने टेंपो में सीधी टक्कर मार दी. इससे टेंपो चालक की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि इलाज के दौरान दो बच्चों ने दम तोड़ दिया. वहीं, घायल हुए हरनबाधा गांव निवासी भोला कुमार के पुत्र संस्कार कुमार (छह वर्ष), सुशील कुमार के पुत्र सुशांत कुमार (सात वर्ष), जितेश ठाकुर की पुत्री सोनाली कुमारी (12 वर्ष), विजय सिंह के पुत्र हैप्पी कुमार (10 वर्ष) व ठहरा गांव निवासी भरत सिंह के पुत्र गोलू कुमार (10 वर्ष) को पुलिस व ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए मकेर अस्पताल पहुंचाया गया. वहां बच्चों की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए छपरा व पटना रेफर कर दिया गया. इस दौरान मकेर अस्पताल में सैकड़ों लोगों की भीड़ पहुंच गयी. इसकी सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष पप्पू कुमार ने दलबल के साथ पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया व भेल्दी, अमनौर व मकेर थाने की पुलिस समेत आरएएफ के जवानों को भी बुला लिया. इसी बीच दोषी लोगों पर कार्रवाई और मृतक के परिजनों को उचित सरकारी सहायता देने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने दोपहर दो बजे घटनास्थल के समीप फोरलेन सड़क को जाम कर दिया. इससे कई किलोमीटर तक वाहनों की लंबी लाइन लग गयी. बाद में डीएसपी नरेश पासवान ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया. सीओ निर्मला कुमारी ने बताया कि जिस स्कूल में बच्चे पढ़ते थे, वह रविवार को भी संचालित होता है और बुधवार को साप्ताहिक छुट्टी होती है. बीइओ अजय कुमार शर्मा ने बताया कि स्कूल रविवार को संचालित होता था, इसकी उनको कोई सूचना नहीं थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

