22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

saran news : नवरात्र शुरू होते ही बाजारों में उमड़ी भीड़, ट्रैफिक व्यवस्था चरमरायी

saran news : बेतरतीब ढंग से सड़क पर व किनारे में खड़े किये जा रहे वाहन

छपरा. दुर्गापूजा को लेकर जहां बाजारों में रौनक और चहल-पहल बढ़ गयी है. वहीं, दूसरी ओर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो चुकी है. स्थिति यह है कि ट्रैफिक गाइडलाइन का पालन न तो वाहन चालक कर रहे हैं और न ही आमलोग. शहर के विभिन्न इलाकों में दुकानों और बैंकों के सामने मनमाने ढंग से वाहन खड़े कर दिये जा रहे हैं, जिससे आवाजाही में भारी परेशानी हो रही है. वहीं सोमवार को दुर्गापूजा के पहले दिन खरीदारी के लिए बाजारों में उमड़ी भीड़ ने स्थिति को और गंभीर बना दिया. भगवान बाजार चौक से लेकर गुदरी राय चौक तक जाम का आलम यह रहा कि लोगों को घंटों सड़क पर फंसे रहना पड़ा. रूट डायवर्सन लागू होने के बावजूद कई टोटो चालक नियमों की अनदेखी कर प्रतिबंधित रास्तों से गुजरते रहे. यही हाल दारोगा राय चौक का भी रहा, जहां डायवर्सन व्यवस्था को दरकिनार कर टोटो और ऑटो चालकों ने ट्रैफिक को और बिगाड़ दिया. लोगों का कहना है कि पुलिस प्रशासन द्वारा ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए बार-बार निर्देश जारी किये जाते हैं. लेकिन, जमीनी स्तर पर इनका पालन नहीं होता. सबसे बड़ी समस्या यह है कि पार्किंग की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण वाहन चालक मनमाने ढंग से सड़कों पर गाड़ियां खड़ी कर देते हैं. वहीं बाजारों में खरीदारी करने आये ग्राहकों को जाम में फंसने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं, दुकानदारों का कहना है कि प्रशासन को जाम की समस्या से निबटने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए, ताकि त्योहारों के दौरान लोग शांति और सहजता से खरीदारी कर सकें. वहीं लोगों ने बताया कि ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाये और रूट डायवर्सन का सख्ती से पालन कराया जाये, तभी जाम की समस्या से राहत मिल सकेगी. इस संबंध में एसएसपी डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर एसडीपीओ-1 रामपुकार सिंह तथा ट्रैफिक डीएसपी संतोष कुमार ने शहर में जाम लगने वाले विभिन्न हॉट स्पॉटों का निरीक्षण किया. वहीं, त्योहार के दौरान अतिरिक्त पुलिस की तैनाती की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel