छपरा. मंडल रेलवे के निर्देशानुसार स्वछोत्सव थीम पर स्वच्छता ही सेवा पखवारा के तहत सोमवार को छपरा जंक्शन पर कचरे से कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. मंडल जनसंपर्क पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि उक्त अभियान के तहत 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. इसी क्रम में मंडल रेल प्रबंधक आशीष जैन के निर्देश में एवं वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (इएनएचएम) अभिषेक राय के नेतृत्व में वाराणसी अपशिष्ट को कम करने, पुनः उपयोग करने, पुनर्चक्रण करने की गतिविधियां अपशिष्ट से कला और पर्यावरण अनुकूल और शून्य अपशिष्ट उत्सव का आयोजन किया गया. प्रदर्शनी में पुनर्चक्रण योग्य सामग्रियों से निर्मित नवीन कलाकृतियों का प्रदर्शन किया गया. छपरा कोचिंग डिपो द्वारा छपरा स्टेशन पर आयोजित अपशिष्ट से कला गतिविधि में प्रतिभागियों ने बेकार पड़ी सामग्री के पुनर्चक्रण से उत्पन्न होने वाली अविश्वसनीय रचनात्मकता का प्रदर्शन कर पर्यावरण जागरूकता के प्रति अपने समर्पण को दर्शाया. साथ ही स्थायित्व और पुनर्चक्रण की सुंदरता पर जोर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

