मांझी. दुर्गापूजा में विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह चौकस है. इसके तहत मांझी थाना क्षेत्र में करीब 140 लोगों पर धारा 126 बीएनएस के तहत कार्रवाई की है. उक्त जानकारी थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि दुर्गापूजा में विधि व्यवस्था एवं शांतिपूर्ण माहौल में पूजा संपन्न कराने को लेकर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों के 140 लोगों पर धारा 126 बीएनएस की कार्रवाई की गयी है. उन्होंने कहा कि मेले में असामाजिक तत्वों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी. उन्होंने लोगों से शांतिपूर्ण वातावरण में दुर्गापूजा मनाने की अपील की. साथ ही अफवाहों से दूर रहने की सलाह दी है. मांझी थाना क्षेत्र के मांझी नगर पंचायत, ताजपुर, महम्मदपुर सहित विभिन्न गांवों में दुर्गापूजा एवं मेले का आयोजन किया जाता है. पुलिस बल के सहयोग से भीड़भाड़ में भी वाहन चेकिंग तथा स्टंट दिखाने वाले बाईकर्स पर पुलिस की नजर तेज है. आम नागरिकों को भी किसी अनहोनी या अप्रिय घटना की सूचना गोपनीय स्तर से देने के लिए निर्देश दिया गया है. सभी चौकीदारों को भी निर्देश दिया गया कि किसी भी गांव में अगर किसी प्रकार की अनहोनी होने की सूचना हो, तो इसकी सूचना तत्काल दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

