22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

saran news : ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, विरोध में सड़क जाम

saran news : दरियापुर थाने के सुमेरपट्टी में छपरा-हाजीपुर फोरलेन पर हुआ हादसा

दरियापुर. छपरा हाजीपुर फोरलेन पर स्थानीय थाना क्षेत्र के सुमेरपट्टी के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार युवक को जबरदस्त तरीके से ठोकर मार दी.

इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. मृतक 24 वर्षीय आशीष कुमार शेखर राय का पुत्र था, जो स्थानीय थाना क्षेत्र के सेमरहिया गांव का रहने वाला था. वह भी ट्रक चालक था. ठोकर मारने के बाद चालक ट्रक को लेकर फरार हो गया. धक्का लगने के बाद युवक के शरीर के चिथड़े-चिथड़े हो गये. हालांकि चर्चा है कि घर से झगड़ा करने के बाद वह जानबूझ कर आत्महत्या करने के उद्देश्य से ट्रक के सामने आ गया. लेकिन, प्रशासन इसकी पुष्टि नहीं कर रहा है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रख आवाजाही ठप कर दी. सूचना मिलते ही बीडीओ दीनबंधु दिवाकर, इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह के अलावा पूर्व मुखिया पिंटू सिंह, हरि सहनी आदि जनप्रतिनिधि पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजा गया. परिजनों ने बताया कि नवरात्र का पहला दिन था. वह घर से बाइक से कलश स्थापना के लिए गंगाजल लाने के लिए दिघवारा जाने के लिए निकला था.

लोगों ने की ब्रेकर बनाने व पुलिस व्यवस्था की मांग

जहां घटना घटित हुई वहां चौमुखी है. छपरा हाजीपुर फोरलेन और शीतलपुर-गड़खा पथ सुमेरपट्टी में ही आकर आपस में मिलता है, जिससे वहां चौक बन गया है. ग्रामीणों ने प्रशासन से यहां पुलिस बल की व्यवस्था करने व बड़ा-सा ब्रेकर बनाने की मांग की. जाम के समय मौजूद लोगों ने बीडीओ से बताया कि फोरलेन बन जाने से बड़े वाहन काफी तेजी से इस रास्ते से गुजरते हैं. लोगों का सड़क पार करना मुश्किल हो गया है. भविष्य में इससे भी बड़ी घटना हो सकती है. लोगों का तर्क था कि पुलिस के रहने से चालक डर से अपने वाहन धीरे चलायेंगे, जिससे हादसे पर लगाम लग सकता है.

आशीष की मौत के बाद घर में मचा कोहराम

जैसे ही मौत की सूचना परिजनों को मिली. मृतक आशीष के घर कोहराम मच गया. उसकी मां नीलू देवी, दोनों बहनों सहित अन्य परिजनों के करुण चीत्कार से पूरे गांव में मातम पसर गया. मृतक दो भाइयों में छोटा था. उसकी शादी अभी नहीं हुई थी. दो बहनें भी हैं, जिनमें एक की शादी हो चुकी है. उसके पिता व बड़ा भाई भी ट्रक चलाता था. घर की स्थिति काफी अच्छी हो गयी थी. इसी बीच इस हादसे ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया. इस घटना से गांव वाले भी काफी मर्माहत हैं.

सेमरहिया गांव में नवरात्र का उत्साह पड़ा फीका

सेमरहिया गांव में हुए इस हादसे ने नवरात्र के उत्साह को फीका कर दिया है. सोमवार को नवरात्रि का पहला दिन था. गांव में धूमधाम से कलश स्थापना की तैयारी सुबह से ही चल रही थी. इसी बीच इस हादसे की सूचना ग्रामीणों व पूजा समिति के लोगों को मिली. इसके बाद कलश स्थापना का कार्य फिलहाल लोगों ने रोक दिया. सभी परिजनों को सांत्वना देने में लग गये. गांव के बच्चे, बूढ़े, युवा व सभी महिलाएं काफी गमगीन नजर आ रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel