छपरा. सारण के सोनपुर प्रखंड के बैलहट्टा में राज्य पंचायत संसाधन केंद्र यानी एसपीआरसी बनेगा.
यानी इस केंद्र के बन जाने के बाद राज्य भर के पंचायती राज के कर्मियों और अधिकारियों के लिए ट्रेनिंग स्थल हो जायेगा, जो कि एक बहुत बड़ी बात है सोनपुर के लिए. इससे सोनपुर के आसपास के इलाकों का तेजी से विकास होगा. शुक्रवार को विभाग के सेक्रेटरी मनोज कुमार चयनित जमीन को देखने पहुंचे. मौके पर डीएम अमन समीर और डीडीसी यतेंद्र कुमार पाल भी पहुंचे. सचिव राज्य पंचायत संसाधन केंद्र के निर्माण को लेकर सोनपुर प्रखंड के बैलहट्टा में चयनित भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया. सचिव ने संबंधित पदाधिकारियों को चयनित भूमि का प्रस्ताव उपलब्ध कराने के लिए निदेश दिया. उक्त निरीक्षण के क्रम में डीडीसी, अपर समाहर्ता, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, अपर जिला पंचायत राज पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर, बीडीओ, सीओ, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.क्या होंगे इससे फायदे
राज्य पंचायत संसाधन केंद्र ग्रामीण स्थानीय निकायों के प्रतिनिधियों, जैसे सरपंचों और अन्य अधिकारियों को आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान करते हैं, ताकि वे अपने कर्तव्यों का बेहतर निर्वहन कर सकें. ये केंद्र कंप्यूटर अनुप्रयोगों, वित्तीय प्रबंधन, पंचायती राज कानूनों और सरकारी योजनाओं के बारे में ज्ञान और कौशल विकसित करने में मदद करते हैं. राज्य पंचायत संसाधन केंद्र का अंतिम उद्देश्य पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत करना और ग्रामीण नेतृत्व को सशक्त बनाना है, ताकि स्थानीय स्तर पर प्रभावी शासन सुनिश्चित किया जा सके. प्रत्येक राज्य में राज्यस्तरीय प्रशिक्षण संस्थान के रूप में कार्य करते हैं, जो ग्रामीण विकास (पंचायत) विभाग के अधीन संचालित होते हैं. इन केंद्रों के साथ-साथ प्रत्येक जिले में जिला पंचायत संसाधन केंद्र भी स्थापित किये जा रहे हैं और सारण में भी इसका निर्माण हो रहा है, जो कि जिला मुख्यालय में है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

