दरियापुर. प्रखंड के बेला स्थित ऐतिहासिक शिव मंदिर से महाशिवरात्रि पर शिव बारात की झांकी निकाली गयी।शिव पार्वती सहित विभिन्न देवी देवताओं की मनोरम झांकी शामिल रही. झांकी बेला शिव मंदिर से शुरू हुआ. फिर शर्मा टोला, बढ़मुआ, दुर्बेला,मुशहरी व बेला बाजार होते हुए पुनः शिव मंदिर पहुंचा. शिव व पार्वती के अलावे कई अन्य देवी देवताओं की झांकी निकाली गयी. जो काफी मनोरम लग रहा था. झांकी में शिव पार्वती आदि देवी देवता के वेष में कई कलाकार शामिल हुए. जिन्हें सम्मानित किया गया. झांकी में श्रद्धालु महिलाएं शिव पार्वती के विवाह सहित कई मंगल गीत व भजन गाती रही. जिस पर लोग झूमते नजर आये. हाथी-घोड़े भी आकर्षण का केंद्र रहे. स्थानीय पुलिस शांति व्यवस्था बनाए रखने में मुस्तैद रही. बारात व झांकी में वरिष्ठ बीजेपी नेता नागेंद्र सिंह, मुखिया व विधान पार्षद प्रतिनिधि छोटू ओझा, विनोद साह, शिक्षक मिथलेश शर्मा, विजय सिंह, विष्णु सिंह, प्रहलाद जी पांडेय, नंद किशोर, गायत्री देवी, मनोरमा देवी, श्रद्धा देवी, गीता देवी, गायत्री देवी सहित सैकड़ों महिला पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है