छपरा. वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देशन में जिला अंतर्गत विभिन्न थानों द्वारा क्षेत्रीय बैंक चेकिंग अभियान चलाया गया. अभियान का उद्देश्य बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करना, संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखना तथा अपराधों की रोकथाम सुनिश्चित करना रहा. बैंक चेकिंग के दौरान पुलिस पदाधिकारियों ने बैंक परिसर, प्रवेश व निकास द्वार, सीसीटीवी कैमरे, अलार्म सिस्टम तथा सुरक्षा गार्डों की तैनाती की जांच की. साथ ही बैंक में आने-जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष निगरानी रखी गयी. पुलिस अधिकारियों ने बैंक प्रबंधकों और सुरक्षा कर्मियों को सतर्क रहने, सुरक्षा मानकों का पालन करने तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तत्काल सूचना पुलिस को देने के निर्देश दिये. पुलिस द्वारा बताया गया कि जिले में कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाये रखने और बैंकिंग सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए इस प्रकार के चेकिंग अभियान प्रत्येक दिन की जाति है व इस प्रकार की अभियान लगातार आगे भी जारी रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

