छपरा. सिविल सर्जन के पद पर योगदान देने के बाद डॉ राजकुमार चौधरी ने सदर अस्पताल परिसर स्थित अपने कार्यालय में सभी विभागों के चिकित्सा पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की. सोमवार को जिला प्रतिरक्षण कार्यालय के पदाधिकारी तथा कर्मियों के साथ बैठक कर व्यवस्थाओं के संदर्भ में जानकारी प्राप्त की. वही टीकाकरण व अन्य स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ बनाने को लेकर विचार-विमर्श किया. इस दौरान उन्होंने टीकाकरण कार्यक्रम, कोल्ड चेन व्यवस्था, वैक्सीनेशन कवरेज और फील्ड स्तर पर जानकारी प्राप्त की. उन्होंने निर्देश दिया कि नियमित समीक्षा कर टीकाकरण लक्ष्य को समय पर पूरा किया जाये, ताकि जिले में शत-प्रतिशत प्रतिरक्षण सुनिश्चित हो सके. बैठक में बेहतर समन्वय के साथ कार्य करने पर सहमति बनी. बैठक के दौरान सभी विभागों के चिकित्सा पदाधिकारियों ने सिविल सर्जन से अपना परिचय कराया और उन्हें गुलदस्ता भेंट कर पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी. इस दौरान जिला प्रतिरक्षण कार्यलय के डीआइओ डॉक्टर सुमन कुमार, रंजितेश कुमार, डॉ आरती, दिलीप मिश्रा अंशुमन पांडेय, समेत डीआइओ के सभी कर्मी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

