छपरा (कोर्ट) : उत्पाद अधीक्षक विकास कुमार सिन्हा के निर्देश पर उत्पाद विभाग की टीम ने शनिवार की सुबह अवैध रूप से निर्माण की जा रही चुलाई शराब के अड्डे पर छापेमारी की.
छापेमारी विभाग के निरीक्षक नीतीन कुमार के नेतृत्व में नगर थाना क्षेत्र के मौना जटही पोखरा के समीप की गयी. यहां से टीम ने मुख्य धंधेबाज को गिरफ्तार करते हुए भाड़ी मात्र में चुलाई शराब व जावा महुआ बरामद किया गया है.
हालांकि इस दौरान अधिकारियों व जवानों को स्थानीय लोगों का कोपभाजन भी बनना पड़ा. छापेमारी का विरोध करते हुए लोगों ने दल पर पत्थरबाजी करने लगे. इससे एक दो जवान को पत्थर भी लगी.
इस दौरान छापेमारी दल द्वारा शौच करने जा रहे एक युवक जितेंद्र राय को गिरफ्तार कर लेने के कारण ग्रामीण और भड़क गये. घटना स्थल के बाद समाहरणालय स्थित उत्पाद विभाग के कार्यालय के समीप दर्जनों ग्रामीण हंगामा करने लगे.
यह देख उत्पाद अधीक्षक विकास कुमार सिन्हा बाहर निकले और अधिकारियों व ग्रामीणों से जानकारी हासिल कर परमा राय के पुत्र जितेंद्र राय को पीआर बॉड पर गवाह बनाते हुए छोड़ दिया. उत्पाद निरीक्षक नीतीश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सुबह 7 बजे दल-बल के साथ वे जटही पोखरा पहुंचे, जहां अवैध चुलाई शराब का निर्माण किया जा रहा था.
उनकी टीम द्वारा मुख्य धंधेबाज ठाकुर महतो के पुत्र भरत महतो को गिरफ्तार कर और वहां रखे 150 लीटर चुलाई शराब व 500 किलो जावा महुआ को जब्त करते हुए भट्ठी को ध्वस्त कर दिया गया.
उन्होंने बताया कि ग्रामीणों द्वारा विरोध करते हुए पत्थरबाजी की गयी, परंतु कोई जवान गंभीर रूप से जख्मी नहीं हुए हैं. गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा जायेगा. छापामारी दल में एसआइ अनिल कुमार सिन्हा, एएसआइ शशिभूषण सिंह, प्रभात कुमार सिंह समेत सैप व होम गार्ड के जवान शामिल थे.